Raipur news: पीएम मोदी की हालिया रायपुर यात्रा ने छत्तीसगढ़ के सियासी मिजाज को जरा और तीखा कर दिया है. सूबे में आरोप-प्रत्यारोप के नए दौर शुरू हो गए हैं. इसी क्रम में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. रमन सिंह ने सवाल किया है कि शराब घोटावे में ईडी की चार्जशीट में टॉप पॉलिटिकल एग्जिक्यूटिव्स का जिक्र है और सीएम बघेल बताएं कि ये कौन हैं? रमन सिंह ने लगे हाथों टीएस सिंहदेव पर भी तंज कसा है.
ADVERTISEMENT
पूर्व सीएम रमन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया. डॉ. सिंह ने कहा, ‘2014 में जब से मोदी जी पीएम बने हैं, ऐसी सरकार बनी है, जो भ्रष्टाचार पर लगातार कार्रवाई कर रही है. भ्रष्टाचारियों पर छत्तीसगढ़ में कार्रवाई होती है, तो भूपेश बघेल सामने आते हैं. जब कोयला घोटाला, शराब घोटाला का प्रकरण बनता है, तो कांग्रेसी पंजा उनके संरक्षण में सामने आता है. यह कार्रवाई होगी ही और हो रही है.’
रमन सिंह ने आगे कहा, ‘2018 के बाद भूपेश बघेल के हर प्रेस कॉन्फ्रेस में इस मुद्दे को दोहराते हैं कि डॉक्टर रमन सिंह की संपत्ति बढ़ी है. मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री की याददाश्त कमजोर होती जा रही है. बिलासपुर हाई कोर्ट का फैसला आया, उसके बाद भी वो आरोप दोहराते हैं. उच्च न्यायालय पर भी भूपेश बघेल को भरोसा नहीं है. उच्च न्यायालय की डबल बेंच ने इस आरोप को तथ्यहीन, निराधार और राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया.’
रमन सिंह ने एक बार फिर उठाया शराब घोटाले का मामला
डॉक्टर रमन सिंह ने कहा, ‘पीएम ने कहा था कि 2019 से 2023 के बीच 2061 करोड़ का घोटाला भूपेश सरकार ने किया. इस बात के प्रमाण हैं कि इस मामले में पूरे तंत्र को करप्ट कर दिया गया. सरकारी आउटलेट्स पर शराब माफिया का कब्जा हो चुका है.’ रमन सिंह ने कहा कि ईडी ने अपनी चार्जशीट में टॉप पॉलिटिकल एग्जिक्यूटिव का जिक्र किया. रमन सिंह ने आरोप लगाए कि क्या ईडी मुख्यमंत्री की ओर इशारा कर रही है.
झुनझुना तो कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को पकड़ा दिया: रमन सिंह
डॉ रमन सिंह ने आगे कहा कि, ‘पीएम मोदी ने 7 हजार करोड़ से अधिक का सौगात दिया और कह रहे हैं कि झुनझुना पकड़ा दिया. अरे झुनझुना तो कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को पकड़ा दिया है 100 दिन का डिप्टी सीएम बनाकर.’
ADVERTISEMENT