लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को बहुमत मिलने पर प्रधानमंत्री होंगे राहुल गांधी: CM भूपेश बघेल

ChhattisgarhTak

26 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 28 2023 5:34 AM)

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को बहुमत मिलने होने पर देश के प्रधानमंत्री निश्चित रूप…

सीएम भुपेश बघेल.

सीएम भुपेश बघेल.

follow google news

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को बहुमत मिलने होने पर देश के प्रधानमंत्री निश्चित रूप से राहुल गांधी होंगे. सीएम ने कहा कि जनता महंगाई एवं बेरोजगारी से त्रस्त है इसलिए भाजपाई केंद्रीय मंत्री अमित शाह की आमसभा में भीड़ नहीं जुटा सके.

सीएम भूपेश बघेल दुर्ग में वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, ‘वीरांगना रानी दुर्गावती ने मुगलों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी. ऐसी दिव्य आत्मा को नमन करने एवं स्मरण करने का दिन है. बड़ी संख्या में गोंडवाना समाज के लोग यहां गोंडवाना भवन में आए हुए हैं. गोंडवाना समाज हर वर्ष यहां एकत्रित होता है. धार्मिक स्थल है और काली मंदिर भी है इसलिए गोंडवाना भवन में शेड निर्माण के लिए 50 लाख की घोषणा की गई है.’

धर्मांतरण पर पूछे गए सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि, ‘यह बात उठ रही है और संविधान में व्यवस्था है कि अनुसूचित जाति धर्मांतरण करता है तो उनको आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. यह राज्य सरकार के अधीन नहीं है. यह भारत सरकार के अधीन है. भाजपा के 9 – 9 सांसद प्रदेश से हैं. उन्हें यह बात लोकसभा में उठानी चाहिए. भाजपा के नेता केवल राजनीति कर रहे हैं.’

भाजपा को भीड़ जुटाने में आ रहा पसीना: CM

केंदीय गृह मंत्री अमित शाह के दुर्ग प्रवास के संबंध में पूछे गए सवाल पर CM बघेल ने कहा कि, ‘पूरी ताकत लगाने के बाद भी 15 हजार से ज्यादा भीड़ नहीं जुटा पाए थे . भाजपा को भीड़ जुटाने में पसीना आ रहा है क्योंकि महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है. केंद्र सरकार के द्वारा लगातार जनता की अपेक्षा की जा रही है. गैस सिलेंडर की कीमत ₹1200 तक पहुंच गई है. खेती में लागत आधी रह गई है. कई ट्रेनें बंद कर दी गई हैं. आम जनता परेशान है.’

‘फिल्म आदि पुरुष को सेंसर बोर्ड ने पास किया’

फिल्म आदि पुरुष पर बैन लगाए जाने से जुड़े सवाल के संबंध में उन्होंने कहा कि, ‘आदि पुरुष फिल्म के निर्माणकर्ता भाजपा समर्थक है. इसलिए इस फिल्म को बैन नहीं किया गया है. हम बैन क्यों करें? सेंसर ने पास किया है. वहीं रुकवा लिया होता?’

    follow google newsfollow whatsapp