Mood of the Nation 2024: अगर आज चुनाव हुए तो कौन सी पार्टी बाजी मारेगी और किस दल को झटका लगेगा? राजनीति में रूचि रखने वालों के बीच यह सवाल इन दिनों मौजूं है. ऐसे में मूड ऑफ द नेशन यानी देश का मिजाज हम आपके सामने रखने वाले हैं.
ADVERTISEMENT
इंडिया टुडे देश का मिजाज में हम आपको बताएंगे कि अगर छत्तीसगढ़ में अभी लोकसभा चुनाव करवाए जाएं तो किस दल के हिस्से में कितनी-कितनी सीटें आएंगी.
MOTN के ताजा सर्वे में सीटों, वोट शेयर का भी अनुमान लगाया गया है. लिहाजा दिल थाम कर बैठिए, और पढ़िए ये पूरी रिपोर्ट...
किसे लगेगा झटका, किसके लिए खुशखबरी?
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं जिसमें फिलहाल 10 सीटों पर बीजेपी काबिज है. वहीं केवल एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा है.
अब अगर आज चुनाव होते हैं तो तो MOTN सर्वे के अनुसार, कांग्रेस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. जबकि बीजेपी के लिए यह सर्वे एक खुशखबरी जैसी है.
सर्वे के मुताबिक, बीजेपी 11 में से 11 सीटें जीत सकती है... जबकि कांग्रेस अपनी इकलौती सीट भी गंवा सकती है.
वोट शेयर में कांग्रेस-बीजेपी दोनों को नुकसान...
वोट शेयर की बात करें तो यहां एनडीए यानी बीजेपी को थोड़ा नुकसान होने का अनुमान है. कांग्रेस का भी वोट शेयर घटता नजर आ रहा है. लेकिन अन्य दलों के वोट शेयर में इजाफा होने की बात सामने आई है.
MOTN के मुताबिक, अभी चुनाव हुए तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी का वोट शेयर 52 फीसदी तक पहुंच सकता है जो कि हालिया लोकसभा चुनाव में मिले 52.65 फीसदी से कम है.
वहीं इंडिया गठबंधन यानी कांग्रेस की बात करें तो उनके खाते में 40 फीसदी वोट शेयर आ सकते हैं. कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 41.06 फीसदी वोट मिले थे.
अभी चुनाव हुए तो कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों को वोट शेयर में घाटा हो सकता है. लेकिन अन्य के वोट शेयर में बढ़ोतरी काफी रोचक है. अन्य को 8 फीसदी वोट मिल सकते हैं जबकि लोकसभा चुनाव के दौरान अन्य का वोट शेयर 6.29 फीसदी था.
ADVERTISEMENT