2023… ये वो साल है….जब छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस-बीजेपी समेत तमाम पार्टियों ने कमर कस ली है. जहां कांग्रेस दोबारा सरकार बनाने की कोशिश में है. तो वहीं बीजेपी कांग्रेस को शिकस्त देकर सत्ता में आना चाहेगी. लेकिन सीएम फेस कौन होगा? इस पर कुछ कह पाना मुश्किल है. हालांकि बीजेपी ने पिछले दिनों साफ कर दिया है कि चुनाव से पहले उसका कोई चेहरा सीएम के रूप में पेश नहीं किया जाएगा. इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा ने जोर पकड़ लिया कि अगर बीजेपी की सरकार आई तो सीएम का फेस कौन होगा… और बीजेपी इसके लिए क्या फॉर्मूला बना सकती है.
ADVERTISEMENT
अगर छत्तीसगढ़ में बीजेपी जीतती है तो वो कौन से चेहरे हैं जो सीएम फेस की दौड़ में शामिल हो सकते हैं. राजनीतिक एक्सपर्स्ट की माने तो 5 बड़े चेहरे सीएम फेस की दौड़ में शामिल हो सकते हैं. जिनमें से तीन चेहरे सामान्य, एक ओबीसी और एक एसटी वर्ग से आते हैं. लेकिन ये हैं कौन? आइए जानते हैं.
ये हो सकते हैं भाजपा के सीएम के चेहरे
1. डॉ. रमन सिंह- सामान्य वर्ग से आने वाले नेताओं में सबसे पहला नाम डॉ. रमन सिंह का आता है. रमन सिंह छत्तीसगढ़ के सीएम रह चुके हैं और 15 साल तक राज्य की कमान संभाल चुके हैं. छुपे रुस्तम माने जाने वाले इस नेता की बीजेपी के बड़े नेताओं से ट्यूनिंग भी ठीक बैठती है. छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ की जनता को बारीकी से समझते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी भले ही पीएम मोदी के नाम पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन सीएम रमन सिंह को ही सीएम बनाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो वो चौथी बार राज्य के सीएम बनेंगे.
2. बृज मोहन अग्रवाल- सामान्य वर्ग से बीजेपी का दूसरा सीएम फेस बृज मोहन अग्रवाल का हो सकता है. पार्टी को हर मुश्किल से उबारने वाले अग्रवाल बीजेपी के लोकप्रिय नेता हैं और पार्टी के पॉलिटिकल मैनेजर भी कहे जाते हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आम लोग उन्हें मोहन भइया कहकर बुलाते हैं. पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स की माने तो बृज मोहन अग्रवाल बीजेपी का मजबूत सीएम फेस हो सकते हैं. क्योंकि उन्होंने राजनीतिक करियर की शुरुआत महज 16 साल की उम्र में कर दी थी. इतना ही नहीं वो रमन सिंह सरकार में कृषि रह चुके हैं. उनके पास सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, बायो टेक्नोलॉजी, पशुपालन, मछली पालन, अयाकट, धार्मिक ट्रस्ट जैसे विभाग भी रह चुके हैं.
3. संतोष पांडे- सामान्य वर्ग से तीसरे चेहरे के रूप में संतोष पांडे बीजेपी की तीसरा बड़ा फेस हो सकते हैं. 2018 के चुनाव में संतोष पांडे ऐसे दूसरे बीजेपी सांसद रहे थे, जिन्होंने सबसे ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. खास बात ये है कि 2018 विधानसभा चुनाव में संतोष पांडे को रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह का टिकट काटकर बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया था. जिसकी प्रमुख वजह था- संघ. दरअसल, संतोष पांडे संघ का प्रमुख चेहरा हैं. वे बचपन से आरएसएस से जुड़े रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि संतोष पांडेय बीजेपी का सीएम फेस बनकर उभर सकते हैं.
4. ओपी चौधरी- बीजेपी के सीएम की रेस में चौथा नाम ओपी चौधरी का है. ओपी चौधरी IAS ऑफिसर रह चुके हैं. वो महज 23 साल की उम्र में IAS बने थे. हालांकि साल 2018 में बीजेपी में शामिल होने के लिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया. ओपी चौधरी ओबीसी से आते हैं. उनका नाम सीएम रेस की दौड़ में इस लिए भी आगे है, क्योंकि छत्तीसगढ़ की 46 फीसदी आबादी ओबीसी है. बता दें कि ओपी चौधरी अमित शाह और रमन सिंह के करीबी माने जाते हैं. खास बात ये है कि रमन सिंह ओपी चौधरी को खुद मिलाने के लिए अमित शाह के पास लेकर गए थे.
5. रेणुका सिंह- बीजेपी के पास एसटी वर्ग से एक बड़ा चेहरा है- और वो है- केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का. बीजेपी छत्तीसगढ़ में रेणुका सिंह के जरिए महिलाओं और एसटी वर्ग को साधने के लिए सीएम फेस बना सकती है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में 14 जिलों की 33 सीटों पर महिलाएं पावर में हैं. जबकि राज्य की 41 सीटें ऐसी हैं, जिन पर अनुसूचित जातियों का दबदबा है. ऐसे में पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स मानते हैं कि बीजेपी रेणुका सिंह को सीएम फेस बना सकती है. और अगर ऐसा होता है तो वो राज्य की पहली महिला सीएम हो सकती हैं.
90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में 39 सीटें आरक्षित हैं. जिनमें से सबसे ज्यादा 29 सीटें ST के लिए हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए 46 सीटें जीतनी होंगी.
ADVERTISEMENT