सुकमा जिले के एर्राबोर स्थित आवासीय पोटाकेबिन में छह वर्षीय नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. एक तरफ जहां भाजपा द्वारा गठित टीम एर्राबोर पहुंची, वहीं पार्टी ने कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा के इस्तीफे की मांग की है. भाजपा का आरोप है कि आरोपी लखमा का खास है.
ADVERTISEMENT
जिले के आवासीय पोटाकेबिन में छह वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर भाजपा द्वारा गठित टीम एर्राबोर पहुंची। वहां दल ने पोटाकेबिन का जायजा लिया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। दल प्रमुख रंजना साहू ने छत्तीसगढ़ महतारी को शर्मसार करने वाली घटना बताई और आरोपियों को जल्द पकड़ने और अधीक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की.भाजपाइयों ने एनएच30 पर जाम कर मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ जम कर नारे बाजी की. वही मंत्री कवासी लखमा के इस्तीफे की भी मांग कॉ.
बता दें कि एर्राबोर पोटाकेबिन में नाबालिक के साथ हुए दुष्कर्म के बाद भाजपा ने एक दल गठित किया था. इसमे धमतरी विधायक रंजना साहू, शालिनी राजपूत, लता उसेंडी, ओजस्वी मंडावी व सुधीर पांडे को जांच दल के रूप में भेजा. ये टीम एर्राबोर पहुंची जहां पोटाकेबिन परिसर में घटना स्थल का निरीक्षण किया वही उसके बाद घटनाक्रम की जानकारी ली.
दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एनएच 30 को जाम कर नारेबाजी की. बाहर निकलकर धमतरी विधायक रंजना साहू ने पत्रकारों से कहा कि इस तरह की घटना निंदनीय है. अधीक्षिका की लापरवाही नजर आ रही है. परिसर में कैमरे लगे हैं लेकिन काम नहीं कर रहे हैं. घटना को छुपाने की कोशिश की गई इसलिए अधीक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. वहीं शालिनी राजपूत ने कहा कि पुलिस प्रशासन जल्द दोषियों को पकड़कर कड़ी सजा दे ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो, यहां सरकार नाम की चीज नही है. शासन-प्रशासन मामले को छुपाने की कोशिश कर रही है.
ADVERTISEMENT