TS Singh Deo News- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सोमवार को कहा कि सिंहदेव ने कुछ भी गलत नहीं किया है. उन्होंने यथार्थ का चित्रण किया. ऐसे में कांग्रेस को लाठी पीटने की जरूरत नहीं है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने लीक से हटकर बोलने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के लिए माफी मांगी.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि टीएस सिंहदेव ने गलत क्या किया है? प्रधानमंत्री मंच पर हैं, उपमुख्यमंत्री मंच पर हैं, उन्होंने इस दौरान यथार्थ का चित्रण किया. जो छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों में जो पीएम मोदी मदद कर रहे हैं इसे उन्होने बेबाकी से स्वीकार किया कि संघीय ढांचे में केन्द्र और राज्य का अपना-अपना दायित्व होता है और केंद्र अपनी भूमिका को निभाने में बखूबी सफल रहा है. मोदी जी ने राज्य सरकार के साथ पैसे के मामले में कभी कोताही नहीं की.
‘कांग्रेस को लाठी पीटने की जरूरत नहीं’
पूर्व सीएम ने आगे कहा, “इस सच्चाई को कांग्रेस को स्वीकार कर लेना चाहिए. चाहे इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष हो या बाकी नेता. चिदंबरम ने स्पष्ट किया कि प्रोटोकॉल का पालन किया गया. एक सामान्य प्रोटोकॉल के आधार पर बोला गया है. सच्ची बात में उनसे बार-बार माफी मंगवाने, उनसे झूठ बोलवाने से जनता में कोई प्रतिक्रिया नहीं जाएगी. सच-सच है और यह सामने आएगा. कांग्रेस को लाठी पीटने की जरूरत नहीं है.”
पीएम के सामने क्या बोले थे सिंहदेव?
रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी के समक्ष गुरुवार को सिंहदेव ने कहा था कि राज्य ने उन सभी उत्तरदायित्वों का पालन किया, जो राज्य के क्षेत्र के हैं. संघीय ढांचे को इसी तरह आगे लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा, “मैं अपने अनुभव के आधार पर कह रहा हूं कि मैंने भेदभाव महसूस नहीं किया. एक साथी के रूप में हक से हमने केंद्र सरकार से जो भी मांगा है हमें मिला है. आने वाले समय में इस संघीय ढांचे की व्यवस्था को इसी तरह आगे बढ़ाते रहेंगे. सभी क्षेत्रों में साझा भागीदारी से काम करेंगे.”
इसे भी पढ़ें- पीएम के सामने सिंहदेव ने की केंद्र की तारीफ, तो पूर्व मंत्री ने ‘रंगा सियार’ कहकर साधा निशाना
ADVERTISEMENT