Chhattisgarh News- छत्तीसगढ़ के वित्त और आवास मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary) ने सोमवार को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. भूपेश बघेल के कार्यकाल में राम वन गमन पथ को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस योजना में बड़े पैमाने में भ्रष्टाचार हुआ है. साथ ही चौधरी ने कहा कि जल्द ही शिवरीनारायण को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करेंगे.
ADVERTISEMENT
भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर रायगढ़ स्थित गांधी गंज में श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पत्रकारों बातचीत के दौरान वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चैधरी ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से और भगवान श्री राम के अन्य पक्षों का उजागर करते हुए इसे आगे बढ़ाएंगे.
‘बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ’
राम वन गमन पथ को पूछे गए सवाल पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि आज के दिन वे इसमें राजनीति नहीं करना चाहते. राम वन गमन पथ को लेकर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुए हैं. ओपी चैधरी ने कहा कि वे किसी पॉलिटिकल मंच की तरह नही बोलना चाहतें, लेकिन फिर भी बहुत दुख के साथ कहना पड़ता है कि भगवान श्री राम की मूर्तियो और गमन पथ बनाने के नाम पर कई भ्रष्टाचार हुए.
‘ढोंग की राजनीति का अब भारत में कोई स्थान नहीं’
बातचीत के दौरान ओपी चौधरी ने कहा कि वे भ्रष्टाचार से मुक्त करते हुए एक अच्छे प्रशासन के जरिए छत्तीसगढ़ में पर्यटन और अन्य विकास करेंगे. आलोचकों को क्या कहेंगे कहने पर वित्ती मंत्री ने कहा कि कभी शपथ पत्र दिया करते थे तो कभी प्रभु राम के अस्तित्व को नकारते हुए आज अयोध्या जाने से मना करते हैं. फिर कभी मंदिर पहुंच जायेंगे तो इस तरह के ढोंग की राजनीति का अब भारत में कोई स्थान नहीं है. इस बात को सभी को समझना चाहिए.
राममय हुआ रायगढ़!
भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दौरान रायगढ़ शहर राम मय हो गया. शहर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन होने से भक्तों की भारी भीड़ भी उमड़ पड़ी. यह पहला अवसर था जब पूरे देश में बच्चे से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं, युवा राम मय दिखे.
इसे भी पढ़ें- Chhattisgarh News: ‘ये गुंडागर्दी ज्यादा दिन की नहीं हैं’, भूपेश बघेल ने दे दी बड़ी चेतावनी!
ADVERTISEMENT