Naxalism in Chhattisgarh- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार पिछले छह महीनों से पूरी ताकत से नक्सलवाद से लड़ रही है और उम्मीद है कि वामपंथी उग्रवाद का मुद्दा तीन साल के भीतर हल हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
आरएसएस से जुड़ी साप्ताहिक पत्रिका पांचजन्य की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पांच नक्सल प्रभावित जिलों में 35 सुरक्षा शिविर स्थापित किए गए हैं और 29 और स्थापित किए जाएंगे.
उन्होंने कहा, "छह महीने पहले हमारे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने तीन साल में नक्सलवाद को खत्म करने की कसम खाई थी. मुझे विश्वास है कि हम ऐसा कर पाएंगे."
उन्होंने कहा, "हम पिछले छह महीनों से पूरी ताकत से नक्सलवाद से लड़ रहे हैं. आप सभी ने इसे देखा है. यह डबल इंजन सरकार के प्रयासों का परिणाम है."
‘सरकार नक्सलियों के साथ बातचीत के पक्ष में है राज्य सरकार’
साय के डिप्टी विजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार नक्सलियों के साथ बातचीत के पक्ष में है. शर्मा ने कहा, "राज्य सरकार नक्सलियों से बातचीत के पक्ष में है और उन्हें मुख्यधारा में लाने का लक्ष्य रखती है. मेरा मानना है कि तीन साल में नक्सलवाद की समस्या हल हो जाएगी। तीन साल में आप इंद्रावती के तट पर शांति से बैठ सकेंगे. यह गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सशक्त नेतृत्व के कारण संभव हुआ है।"
समान नागरिक संहिता पर क्या बोले शर्मा?
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता भी लागू करेगी. समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन में चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "चाहे जो भी चुनौतियां हों, उन्हें लागू किया जाना चाहिए."
शर्मा ने कहा कि नक्सलवाद को केवल बंदूक के बल पर खत्म नहीं किया जा सकता.
बुधवार रात छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के दो जवान शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए।
उन्होंने कहा, "हम कई पहलुओं पर काम कर रहे हैं और एक व्यापक दृष्टिकोण अपना रहे हैं. हम नक्सलियों के साथ बिना शर्त बातचीत के लिए तैयार हैं. बातचीत होनी चाहिए, चाहे वह किसी भी तरह से हो. हम फोन पर या वीडियो कॉल के जरिए भी बात कर सकते हैं. मैंने एक गूगल फॉर्म भी जारी किया है, जिसमें लोगों से अपने सुझाव भेजने के लिए कहा गया है."
‘कुछ लोग नक्सलियों के पक्ष में लॉबी करते हैं’
शर्मा ने आगे कहा कि राज्य सरकार राज्य के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने वाली विदेशी शक्तियों को "समय रहते पूरी तरह से खत्म कर देगी." वामपंथी कार्यकर्ताओं के लिए कुछ लोगों की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द 'शहरी नक्सल' के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि दिल्ली से कुछ लोग नक्सलियों के पक्ष में लॉबी करते हैं और उन्हें "इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि वे वास्तव में क्या चाहते हैं."
उन्होंने कहा, "यदि आप राज्य और उसके लोगों के लिए विकास लाना चाहते हैं, और यदि आप चाहते हैं कि राज्य के प्राकृतिक संसाधनों पर उसका एकाधिकार हो, तो सरकार भी यही चाहती है... हम खुद कहते हैं कि जल जंगल जमीन छत्तीसगढ़ के लोगों की है।"
शर्मा ने कहा, "आप जंगल में बंदूक लेकर घूम रहे हैं. इससे क्या फायदा? आप किससे लड़ रहे हैं? कोई राजा या ज़मीदार नहीं है। सरकारें कल्याण-केंद्रित हैं. अगर वे काम नहीं करते हैं तो लोग उन्हें उखाड़ फेंकते हैं। छत्तीसगढ़ में कई ऐसे इलाके हैं जहाँ खनन शुरू नहीं हुआ क्योंकि लोग ऐसा नहीं चाहते थे. कई कारखाने इसलिए नहीं लगे क्योंकि लोग उनके खिलाफ़ थे. मुझे चीन का एक उदाहरण बताइए, जहाँ साम्यवादी शासन है."
‘छत्तीसगढ़ के लोग राज्य में सुरक्षा कैंप के पक्ष में’
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग राज्य में सुरक्षा शिविरों की स्थापना के पक्ष में हैं क्योंकि वे उन्हें "प्रगति के शिविर" के रूप में देखते हैं। साय ने कहा कि उनकी सरकार "उन क्षेत्रों में विकास लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है जहाँ सुरक्षा शिविर स्थापित किए गए हैं। हम सड़कें, पक्के घर बना रहे हैं, बिजली और पानी उपलब्ध करा रहे हैं और स्कूल और स्वास्थ्य सुविधाएँ स्थापित कर रहे हैं."
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ एक संसाधन संपन्न राज्य है और उनकी "सही नीयत वाली" सरकार इसे प्रगति के पथ पर आगे ले जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर नक्सलवाद की समस्या हल हो जाती है तो बस्तर क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में बहुत कुछ हासिल करेगा.
ADVERTISEMENT