छत्तीसगढ़ चुनाव: आम आदमी पार्टी हुई एक्टिव, निकाली बदलाव पदयात्रा, भूपेश सरकार पर लगाए ये आरोप

परमानंद रजक

29 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 31 2023 9:45 AM)

Chhattisgarh Aam Aadmi Party News- आगामी विधानसभा चुनावों (Chhattisgarh assembly elections) के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों की सक्रियता बढ़ती दिखाई दे रही है. छत्तीसगढ़ प्रदेश में…

ChhattisgarhTak
follow google news

Chhattisgarh Aam Aadmi Party News- आगामी विधानसभा चुनावों (Chhattisgarh assembly elections) के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों की सक्रियता बढ़ती दिखाई दे रही है. छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा-कांग्रेस के अलावा तीसरे विकल्प की संभावना देखते हुए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी जोर आजमाइश में जुटी हुई है. इसी कड़ी में राजनांदगांव शहर में शनिवार को आप ने अबकी बार आम आदमी सरकार का नारा देते हुए “बदलाव पद यात्रा” निकाली. इस दौरान पार्टी ने भूपेश सरकार (Bhupesh Government) पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया.

आम आदमी पार्टी से पंजाब के विधायक सुरेंद्र सिंह गैरी ने इस पदयात्रा की अगवानी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी की ओर देख रही है. उन्होंने कहा,  “हम दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश में स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर बेहतर काम करेंगे.” वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

आप से विधानसभा में प्रत्याशी उतारे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा में आम आदमी के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे. वहीं टिकट को लेकर पब्लिक सर्वे के आधार पर प्रत्याशी का चुनाव किए जाने की बात कही.

केजरीवाल को एक मौका देने की अपील

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की राजनांदगांव शहर में निकाली गई बदलाव पदयात्रा के दौरान राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र की जनता से एक मौका केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को देने को लेकर प्रचार -प्रसार किया गया. वहीं बैनर पोस्टर और लाउडस्पीकर के माध्यम से रोजगार, छत्तीसगढ़ से पलायन रोकने , मोहल्ला क्लीनिक, बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधा सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर अबकी बार केजरीवाल सरकार को चुनने की अपील की गई. आम आदमी पार्टी की इस बदलाव पदयात्रा में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए.

इसे भी पढे़ं- भाजपा की नई टीम में छत्तीसगढ़ से तीन नेताओं को क्यों मिली जगह, जानें क्या है सियासी संदेश?

    follow google newsfollow whatsapp