CG Politics- लोकसभा चुनाव के करीब आते ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच वाकयुद्ध बढ़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने रविवार को कांग्रेस पार्टी को “डूबता जहाज” बताते हुए सबसे पुरानी पार्टी को “भ्रष्टाचार की जननी” करार दिया.
ADVERTISEMENT
भद्राचलम में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तेलंगाना भाजपा की चल रही ‘विजय संकल्प यात्रा’ को संबोधित करते हुए उन्होंने ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का आह्वान किया, क्योंकि उनके अनुसार, तभी भारत ‘विश्वगुरु’ बनेगा और यह सभी के लिए अच्छा होगा.
कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी, भड़के साय
सीएम साय ने कहा, “कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है.” छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने यह कहते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के तहत पिछली यूपीए सरकार के दौरान कथित घोटालों को सूचीबद्ध किया.
उन्होंने कहा, ”हर दिन कोई न कोई घोटाला सामने आता था, चाहे वह कोयला हो, राष्ट्रमंडल खेल हो या अन्य घोटाला हो.” उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की 10 साल की सरकार के दौरान कुछ नेता और मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए.
साय ने कहा, “…इसका नतीजा यह हुआ कि देश की जनता ने कांग्रेस को खारिज कर दिया. जो कांग्रेस देश और राज्यों में राज करती थी, वह अब सिमटती जा रही है. कांग्रेस पार्टी के अच्छे नेता कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों में जा रहे हैं. साय ने कहा, ”कांग्रेस डूबता जहाज” और ”भ्रष्टाचार की जननी” है.
‘लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हराना है’
सीएम साय ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हराना है और बीजेपी की जीत सुनिश्चित करनी है.
उन्होंने कहा, “भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और उसके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक करिश्माई नेता है, जो दुनिया में एक लोकप्रिय नेता है और उनके नेतृत्व में देश का कद विश्व मंच पर बढ़ा है.”
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों, किसानों, श्रमिकों और महिलाओं के कल्याण के लिए काम कर रही है और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ दर्शन के साथ 140 करोड़ देशवासियों की सेवा कर रही है.
साय बोले- भाजपा में लोकतंत्र है
साय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और भाजपा में लोकतंत्र है. यह केवल भाजपा में ही संभव है कि उनके जैसा छोटा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बन सके. साय ने आगे कहा कि यह भाजपा शासन में ही है कि आदिवासी समुदाय से आने वाली द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति बनीं. उन्होंने कांग्रेस पर आदिवासियों को वोट बैंक समझने का आरोप लगाया और कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, तब एक अलग आदिवासी विकास मंत्रालय का गठन किया गया था और आदिवासी लोगों के समग्र विकास के लिए पर्याप्त बजट निर्धारित किया गया था.
उन्होंने दावा किया कि भाजपा के पिछले 15 साल के शासनकाल में छत्तीसगढ़ में तेजी से विकास हुआ है. हालांकि, उन्होंने दावा किया, पिछले पांच वर्षों के दौरान जब कांग्रेस सत्ता में थी तो सभी विकासात्मक गतिविधियां रुक गईं. इसलिए, छत्तीसगढ़ के लोगों ने 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हराया और भाजपा को चुना.
उन्होंने कहा, “आज फिर भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के तेज विकास के लिए काम कर रही है और उन्होंने अपनी सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों को सूचीबद्ध किया.”
इसे भी पढ़ें- PM Modi Chhattisgarh LIVE: किसानों के लिए क्या बोले पीएम मोदी, चुनाव से पहले बताया बड़ा प्लान
ADVERTISEMENT