जन्मदिन से एक दिन पहले सीएम बघेल ने सिंहदेव के छुए पैर; क्या हैं मायने?

Chhattisgarh News- कभी आपसी तल्खियों की वजह से चर्चा में रही बघेल-सिंहदेव की जोड़ी इन दिनों बेहतर तालमेल और सियासी सामंजस्य का परिचय दे रही…

ChhattisgarhTak
follow google news

Chhattisgarh News- कभी आपसी तल्खियों की वजह से चर्चा में रही बघेल-सिंहदेव की जोड़ी इन दिनों बेहतर तालमेल और सियासी सामंजस्य का परिचय दे रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) सूबे में चुनाव से पहले शायद एक बार फिर पहले की तरह ‘जय-वीरू’ वाली छवि को जिंदा करने  की कवायद में जुट गए हैं. दरअसल, अपने जन्मदिन से एक दिन पहले मंगलवार को सीएम बघेल ने टीएस सिंहदेव के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.

यहां देखें वीडियो-

Loading the player...

23 अगस्त को सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन है. इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री अंबिकापुर में थे. युवाओं से संवाद कार्यक्रम के मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिलेट्स (मोटे अनाज) से निर्मित केक काटा और अपने बगल में खड़े सिंहदेव को केक खिलाया. सिंहदेव ने भी उन्हें केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी.लेकिन अचानक मंच पर ही सीएम ने सिंहदेव के पैर छुए. सिंहदेव ने भी मुख्यमंत्री के पीठ पर हाथ रखकर उनको आशीर्वाद दिया.

माना जा रहा है कि चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच यह घटनाक्रम उत्तर छत्तीसगढ़ के लिए संकेत है कि उनके बीच सब कुछ ठीकठाक है. दरअसल, कुछ माह पहले तक सिंहदेव और बघेल सरगुजा अंचल के किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच साझा करते दिखाई नहीं देते थे. मगर अब बदले सियासी हालात में उनके बीच बढ़ती नजदीकी सरगुजा संभाग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में फिर से उत्साह भर सकती है.

 

    follow google newsfollow whatsapp