छत्तीसगढ़: 41,000 नौकरियों के दावे पर भाजपा ने उठाए सवाल, चंद्राकर बोले- ‘रॉकस्टार’ न बनें सीएम बघेल…

ChhattisgarhTak

• 10:13 AM • 14 Aug 2023

Chhattisgarh Congress Vs BJP- छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में चुनाव नजदीक आते ही सत्तारूढ़ दल कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) के कई दावों पर भाजपा (Chhattisgarh BJP) अब…

ChhattisgarhTak
follow google news

Chhattisgarh Congress Vs BJP- छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में चुनाव नजदीक आते ही सत्तारूढ़ दल कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) के कई दावों पर भाजपा (Chhattisgarh BJP) अब तीखे सवाल उठाने लगी है. सोमवार को भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को नसीहत देते हुए कहा कि वे रॉकस्टार बनने के बजाए युवाओं को जवाब दें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी युवाओं के कार्यक्रम में रॉकस्टार की तरह अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. लेकिन उनको नौकरियों को लेकर जवाब देना चाहिए.

भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्राकर ने कहा, “हमारा देश आज़ादी के अमृत काल का जश्न मना रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ में युवाओं को ठगी का शिकार होने से आजादी अब तक नहीं मिली है.”

उन्होंने पूछा, “कांग्रेस सरकार ये बताए कि 41000 नौकरियां किस प्रक्रिया के तहत दी जानी है और कब तक दी जाएगी, मुख्यमंत्री जी रॉकस्टार बनने के बजाए युवाओं को जवाब दें, फर्जी दिखावा ना करें.”

सीएम से मांगा जवाब

चंद्राकर ने नौकरियों के दावों पर सीएम बघेल से जवाब देने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री जी युवाओं के कार्यक्रम में रॉकस्टार की तरह अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. जो चाहे वह घोषणा कर रहे हैं. मेरा सीधा सा सवाल है कि ये 40 हजार नौकरियां कौन सी हैं जिसकी आप घोषणा करते हैं, उसके परिणाम कब तक आने वाले हैं? कौन-कौन एजेंसियां परीक्षा ले रही हैं या सीधे आप नियुक्ति दे रहे हैं? कौन सी विधि आप इन 40 हजार नौकरियों के लिए अपना रहे हैं? कृपया आप इसे स्पष्ट करें.”

चंद्राकर ने कहा,  “आजादी के इस अमृतकाल में प्रदेस के युवाओं को ठगना बंद करें. स्पष्ट तौर पर आप बताएं कि ये नौकरियां कब तक लोगों को मिल जाएंगी? यह अपेक्षा मैं आपसे करता हूं. नहीं तो आप अपना पद छोड़ दें या असत्य कथन कहना बंद कीजिए.”

इन दावों पर उठे सवाल

बता दें कि सीएम बघेल कई मौकों पर ऐलान करते आए हैं कि युवाओं को अधिकतम रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 41,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. 31 जुलाई को भी उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, “युवाओं को अधिकतम रोजगार उपलब्ध कराने के हमारे प्रयास के तहत, 41,000 सरकारी पदों पर भर्ती चल रही है. हम युवाओं से किया अपना वादा पूरा करने जा रहे हैं. युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के लिए तैयार करने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.”

इसे भी पढ़ें- पूर्व विधायकों की सुरक्षा में कटौती पर बवाल, चंद्राकर बोले- मुझ पर भी बना हुआ है खतरा, CM होंगे जिम्मेदार

    follow google newsfollow whatsapp