BJP सांसद विजय बघेल का CM भूपेश पर पलटवार, कहा- तोपचंद बनकर मुझे राजनीति न सिखाएं

छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भाजपा तैयारियों में लगे हुए हैं. दोनों ही पार्टियों…

ChhattisgarhTak
follow google news

छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भाजपा तैयारियों में लगे हुए हैं. दोनों ही पार्टियों (कांग्रेस और भाजपा) के बीच जुबानी हमला जारी है. हाल ही में छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र समिति और आरोप पत्र समिति का ऐलान किया है. इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमकर हमला बोला और कहा कि भाजपा के पास नेतृत्व करने वाले नेताओं का अकाल है. उनके निशाने पर दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल रहे, जिन्हें घोषणा पत्र की जिम्मेदारी दी गई है. सीएम बघेल ने कहा था कि जिन्हें बीजेपी की आइडियोलॉजी पता नहीं, वह घोषणा पत्र बनाएंगे. विजय बघेल तो खुद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हैं. बीजेपी में नेतृत्व का अकाल हो गया है. अब इसपर बीजेपी सांसद विजय बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई है.

भाजपा सांसद विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ Tak से कहा कि, ‘जो अपने पार्टी के नेताओं का सम्मान करना नहीं जानते वो तो विपक्ष पर बोलेंगे ही. जब मैं 1987-88 में ब्लॉक युवक कांग्रेस का अध्यक्ष था तब गिड़गिड़ाते हुए मेरे पास आने वाले भूपेश को मैंने ही महामंत्री बनाया था. अब बहुत बड़े तोपचंद बन गए. 2008 में कमल छाप पर जनता के आशीर्वाद से मैंने इनको पटखनी दी थी.’

BJP सांसद ने आगे कहा, ‘वर्ष 2000 में भिलाई चरोदा निकाय चुनाव में ये दिग्विजय सिंह को चुनाव प्रचार में लाए थे, तब निर्दलीय चुनाव लड़ इनके प्रत्याशी को तीसरे नंबर पर ला दिया था. तब ये मंत्री थे. पिछले सांसद चुनाव में इनकी पाटन विधानसभा से मुझे 23 हजार वोट की लीड मिली है. मुख्यमंत्री रहते 23 हजार वोट से हारे हैं, मैंने सेवा और काम के दम पर कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से राजनीति की है. भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए मैं आभारी हूं और पूरी निष्ठा से इस कर्तव्य पर भी खरा उतरूंगा, बोलने वाले बोलते रहें.’

    follow google newsfollow whatsapp