CGBSE Board Result 2024: शाबाश बेटियों! 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

CG 10th-12th Board Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं.छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने एक बार फिर से अपना दबदबा बनाए रखा. 10वीं और 12वीं दोनों ही परीक्षा में बालिकाओं ने टॉप किया है.

simran sabba

10वीं टॉपर सिमरन सब्बा

follow google news

CG 10th-12th Board Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. 10वीं और 12वीं के लिए कुल 6.10 लाख से अधिक छात्र पंजीकृत थे. छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने एक बार फिर से अपना दबदबा बनाए रखा. 10वीं और 12वीं दोनों ही परीक्षा में बालिकाओं ने टॉप किया है.वहीं  दोनों कक्षाओं में लड़कों से अधिक संख्या में लड़कियां पास हुई हैं.

10वीं बोर्ड के टॉपर

  • जशपुर की रहने वाली सिमरन शब्बा ने 600 में 597 यानि 99.50 फीसदी अंक पाकर टॉप किया है.
  • दूसरे नंबर पर गारियाबंद की होनिसा हैं. उन्होंने 98.83 फीसदी अंक हासिल किए.
  • श्रेयांश कुमार यादव 98.33 फीसदी अंको के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
  • चौथे पर क्रमश राहुल गंजीर 98.17 प्रतिशत, डॉली साहू, अंशिका ठाकुर, अर्पिता रहे हैं.

12वीं बोर्ड के टॉपर

  • सरायपाली की महक अग्रवाल ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप किया है.
  • बलौदाबाजार के कोपल अंबस्ट ने 97% हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है.
  • 96.80% के साथ बलौदाबाजार की प्रीति और जशपुर की आयुषी गुप्ता तीसरे स्थान पर हैं.
  • वहीं चौथे स्थान पर 96.60% के साथ धमतरी के समीर कुमार साहू हैं.
  • पांचवें स्थान पर हर्षवती साहू (बालोद), वेदांतिका शर्मा (बिलासपुर) और शुभ अग्रवाल (कोरबा) रहे.

छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी सोशल मीडिया पर बेटियों को बधाई दी

12वीं के रिजल्ट में भी लड़कियों का दबदबा

12वीं में 2 लाख 61 हजार 77 छात्र परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए थे. इनमें 2 लाख 58 हजार 704 छात्रों ने परीक्षा दी है. इनमें 83.72 फीसदी छात्राएं और 76.91 छात्र पास हुए हैं. बलौदाबाजार जिले के 4 छात्र टॉप 10 में शामिल हैं.पिछले साल 12वीं में 79.96 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. इसमें 81.15% बालिकाएं और 77.03% बालक थे. 12वीं में 2022-23 में विधि ने टॉप किया था.

10वीं में बढ़ा पास परसेंटेज

10वीं में टॉप-10 की लिस्ट में 59 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है. इसमें से 44 लड़कियां हैं.10वीं में 79.35% लड़कियां और 71.12% लड़के पास हुए हैं.बता 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्रों ने परीक्षा दी थी.सीजी बोर्ड 10th रिजल्ट 2024 पास परसेंटेज 75.64 फीसदी रहा है. पिछले साल की तुलना में यह 0.56 फीसदी ज्यादा है.

बोर्ड ने इतने छात्रों को दिए बोनस अंक

बोर्ड ने बताया है कि इस साल छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के लिए हाई स्कूल परीक्षा में 1108 स्टूडेंट्स को और हायर सेकंडरी में 1131 स्टूडेंट्स को बोनस अंक दिए गए हैं.बता दें, छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल छात्रों को बोनस अंक भी देता है। बीते वर्ष बच्चों को 10 से 20 नंबर तक बोनस मार्क्स के तौर पर दिए गए थे। एनसीसी, एनएसएस, स्पोर्ट्स कैटेगरी में CGBSE Bonus Marks देता है.

निधि भारद्वाज की रिपोर्ट

    follow google newsfollow whatsapp