CGPSC Result 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया फाइनल रिजल्ट, सारिका बनीं टॉपर, टॉप-10 में बेटियों का दबदबा

CGPSC Result 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) ने 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. फाइनल रिजल्ट के टॉप-10 में लड़कियों का दबदबा है.…

ChhattisgarhTak
follow google news

CGPSC Result 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) ने 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. फाइनल रिजल्ट के टॉप-10 में लड़कियों का दबदबा है. इसमें 6 लड़कियों का नाम शुमार है. 210 पदों के लिए जारी मेरिट लिस्ट में रायगढ़ की सारिका मित्तल टॉपर बनी हैं. जबकि दूसरे स्थान पर शुभम देव हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर श्रेयांश पतेरिया ने अपना कब्जा जमाया है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से रिजल्ट बुधवार को देर रात जारी किए गए. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट आयोग की साइट पर रिलीज किया गया है.

सिविल सेवा के लिए 3095 अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के लिए किया गया था. 15 से 18 जून तक आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 625 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ. अब 621 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट साक्षात्कार के बाद जारी की गई है.

टॉप 10 में है ये नाम

टॉप-10 में रायगढ़ की रहने वाली सारिका मित्तल पहले नंबर हैं. शुभम देव ने रिजल्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं श्रेयांश पतेरिया तीसरे स्थान पर हैं. शिक्षा शर्मा ने चौथे नंबर पर जगह बनाई है. शुभांगी गुप्ता पांचवे नंबर पर, जबकि पूजा पींचा ने छठवां स्थान हासिल किया है. मधु गवेल 7th रैंक और संजय धीवर को आठवां स्थान हासिल करने में कामयाबी मिली है. अमन सिंह को 9वां नंबर, जबकि ऋचा बंसल 10वें स्थान पर रहीं.

कौन हैं सारिका?

सीजीपीएससी 2022 की टॉपर सारिका मित्तल रायगढ़ जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में ही यह सफलता हासिल की है. सारिका ने अपने 12वीं तक की शिक्षा छत्तीसगढ़ से हासिल की है. फिर आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने दिल्ली की ओर रुख किया.

यहां देखें रिजल्ट

सीजीपीएससी (CGPSC 2022) की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

    follow google newsfollow whatsapp