छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता: सीएम बघेल ने जारी की पांचवीं किस्त, जानें कितने युवाओं को मिला फायदा

Chhattisgarh Unemployment Allowance- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बुधवार को राज्य के 1.29 लाख पंजीकृत बेरोजगार युवाओं के बैंक खातों में “बेरोजगारी…

ChhattisgarhTak
follow google news

Chhattisgarh Unemployment Allowance- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बुधवार को राज्य के 1.29 लाख पंजीकृत बेरोजगार युवाओं के बैंक खातों में “बेरोजगारी भत्ता” (Berojgari Bhatta) की पांचवीं किस्त के रूप में 34.55 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह राशि राज्य सरकार की “बेरोजगारी भत्ता योजना” के तहत भुगतान किए गए भत्ते की अगस्त किस्त थी.

मुख्यमंत्री ने राज्य की राजधानी रायपुर में अपने आधिकारिक आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के 82 प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए.

यह योजना के तहत प्रदान की गई बेरोजगारी भत्ते की पांचवीं किस्त थी. इस अवसर पर बोलते हुए, बघेल ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत, राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में बेरोजगार व्यक्तियों को 146.98 करोड़ रुपये वितरित किए हैं. सीएम ने कहा, “इस योजना का उद्देश्य न केवल शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना ही नहीं है, बल्कि उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ना भी है.” उन्होंने कहा कि जब एक बेरोजगार युवा को नौकरी मिलती है, तो इससे उन्हें (सीएम) खुशी होती है.

‘लगाए जा रहे हैं प्लेसमेंट कैम्प’

सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा, चाहे सार्वजनिक क्षेत्र हो या निजी क्षेत्र, युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा,”इस पहल से अब तक 6,692 लोग नौकरी और स्वरोजगार से जुड़ चुके हैं। इनमें से 4,718 युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है.”

 

‘युवाओं को दिया जा रहा विशेष प्रशिक्षण’

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में युवाओं को व्यावसायिक कॉलेजों और पॉलिटेक्निक के माध्यम से अपने कौशल को उन्नत करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, वर्तमान में 7,200 युवा कौशल प्रशिक्षण ले रहे हैं और अन्य 1,782 युवाओं के लिए प्रशिक्षण शुरू होगा.

इसे भी पढ़ें- CGPSC EXAM: सीएम बघेल ने किए दो बड़े ऐलान, अब होंगे ये बदलाव

    follow google newsfollow whatsapp