छत्तीसगढ़ में अब इन लोगों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, जान लें नियम

ChhattisgarhTak

• 10:43 AM • 15 Aug 2023

Chhattisgarh News- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने महिला सुरक्षा पर फोकस करते हुए मंगलवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि राज्य…

ChhattisgarhTak
follow google news

Chhattisgarh News- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने महिला सुरक्षा पर फोकस करते हुए मंगलवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ बलात्कार, छेड़छाड़ और अन्य अपराधों के आरोपियों को सरकारी नौकरियों (CG government Jobs) से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.

इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले, बघेल ने रायपुर के पुलिस परेड मैदान में एक स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अपने संबोधन में कई घोषणाएं कीं.

बघेल ने कहा, “महिलाओं की सुरक्षा, उनका सम्मान और उनकी गरिमा की रक्षा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमने फैसला किया है कि लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़, उनके साथ बलात्कार और अन्य (महिलाओं के खिलाफ अपराध) के आरोपियों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.”

राजस्थान में भी हो चुका है ऐसा ऐलान

राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पिछले सप्ताह ही घोषणा कर दी थी कि उनके राज्य में महिलाओं से छेड़छाड़, रेप के प्रयास एवं रेप के आरोपियों को सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी. सीएम गहलोत ने कहा था कि राज्य सरकार ने फैसला किया है कि बालिकाओं एवं महिलाओं से छेड़छाड़ दुष्कर्म के प्रयास एवं दुष्कर्म के आरोपियों एवं मनचलों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंधित किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे असमाजिक तत्वों का सामाजिक बहिष्कार करना आवश्यक है.

मनचलों का रखा जाएगा रिकॉर्ड

सीएम गहलोत ने ट्वीट किया था,  “राज्य सरकार ने फैसला किया है कि बालिकाओं एवं महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म के प्रयास एवं दुष्कर्म के आरोपियों एवं मनचलों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंधित किया जाएगा। इसके लिए मनचलों का भी पुलिस थानों में हिस्ट्रीशीटरों की तरह रिकॉर्ड रखा जाएगा एवं राज्य सरकार/ पुलिस द्वारा जारी किए जाने वाले इनके चरित्र प्रमाण पत्र पर यह अंकित किया जाएगा. ऐसे असमाजिक तत्वों का सामाजिक बहिष्कार करना आवश्यक है.”

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम बघेल ने किए 15 बड़े ऐलान, युवाओं से लेकर किसानों तक को मिलेगा फायदा

    follow google newsfollow whatsapp