CG Crime News: एक बेटी को अपने ही घर में लाखों की चोरी करना पड़ गया भारी?

ChhattisgarhTak

12 May 2024 (अपडेटेड: May 12 2024 7:18 PM)

CG Crime News: कांकेर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मां ने जब बेटी को पैसा देने के लिए मना कर दिया तो अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस की माने तो पीड़िता की बेटी ने अपने ही दोस्त सोमारु और उसके साथी शीतल नायक के साथ मिलकर चोरी की थी.

follow google news

CG Crime News: कांकेर (Kanker) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मां ने जब बेटी को पैसा देने के लिए मना कर दिया तो अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. कांकेर शहर के करीब ही नंदनमारा गांव में बीते दिनों 9 लाख रुपए की चोरी हुई थी. इसकी शिकायत महिला ने कोतवाली थाने में की थी. पुलिस ने जब घटनास्थल का मुआयना किया तो इस बात का संदेह जताया कि घर के ही किसी ने चोरी की घटना में शामिल होगा. 

यह भी पढ़ें...

खुलासा करने पर पुलिस भी रह गई दंग

पड़ताल के बाद पीड़िता की बेटी सुरेखा से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार लिया. पुलिस ने बताया कि सुरेखा ने अपने ही दोस्त सोमारु और उसके साथी शीतल नायक के साथ मिलकर चोरी की थी. पुलिस ने जब इस मामले में तहकीकात की तो वो खुद दंग रह गई कि कोई बेटी अपनी ही घर में कैसे चोरी कर सकती है. 

मां ने पैसा नहीं दिया तो बनाया चोरी का प्लान

पूछताछ में सुरेखा ने बताया कि उसे पैसे की जरूरत थी. कुछ दिन पहले ही उसकी मां ने 75 डिसमिल जमीन 12 लाख में बेचा था. जब मां से पैसे मांगे तो उसने देने से इंकार कर दिया, इसके बाद उसने अपने पुरुष मित्र सोमारु के साथ मिलकर चोरी की योजना बना ली. बता दे की सोमारू और शीतल आदतन अपराधी है इनके खिलाफ कांकेर और कोरर थाना में कई मामले दर्ज है दोनो कई दफा जेल भी जा चुके है.पुलिस ने चंद घंटों में ही दोनो अन्य आरोपियों को भी अलग अलग लोकेशन से गिरफ्तार कर चोरी की रकम भी बरामद कर लिया है. इस घटना के बाद अपने ही घर में पैसे रखने और परिवार का भरोसा कायम रखने जैसी चुनौती बड़ी होती नजर आ रही है.

कांकेर से गौरव श्रीवास्तव की रिपोर्ट, छत्तीसगढ़ तक

    follow google newsfollow whatsapp