जांजगीर-चांपा: सनकी पति ने की पत्नी और अपनी तीन बेटियों की हत्या, सोते वक्त किया फावड़े से वार

Janjgir-Champa News- छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News)  के जांजगीर-चांपा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के पंतोरा चौकी क्षेत्र के देवरी गांव…

ChhattisgarhTak
follow google news

Janjgir-Champa News- छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News)  के जांजगीर-चांपा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के पंतोरा चौकी क्षेत्र के देवरी गांव में सनकी पति ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर दी है. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने आरोपी देशराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.

बताया जा रहा है कि देशराज कश्यप का 10 साल से मानसिक इलाज चल रहा है. 31 जुलाई को भी वह इलाज कराने बिलासपुर गया था. फिर रात में देशराज ने अपनी पत्नी मोंगरा (40) , 3 बेटी पूजा (16), भाग्यलक्ष्मी (10) और याचना (06) की फावड़े मारकर हत्या कर दी.

आरोपी ने घटना को तब अंजाम दिया, जब सभी सोए हुए थे. वारदात के बाद आरोपी देशराज फरार हो गया था. जब घर में कोई चहल-पहल नहीं दिखी तो सरपंच ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो घर के अंदर की स्थिति देखकर वह भी हैरान रह गई. घर पर 4 लाशें खून से लथपथ पड़ी थी. घटना के बाद एफएसएल की टीम बुलाई गई और जांच शुरू की गई. फिलहाल, आरोपी देशराज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

जांजगीर-चांपा जिले के एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी देशराज की मानसिक इलाज 10 बरसों से चल रहा है. आरोपी से पूछताछ की गई. मामले में हत्या का जुर्म दर्ज किया गया है.

पुलिस ने आरोपी को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भर्ती कराया है.

इसे भी पढ़ें- बड़ी बहन ने कुल्हाड़ी मारकर की छोटी बहन की हत्या, जानें ‘दीदी’ क्यों बनीं कातिल

    follow google newsfollow whatsapp