Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लव ट्राएंगल के मामले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक लड़की ने अपने एक प्रेमी को मौत के घाट उतारने के लिए दूसरे प्रेमी का सहारा लिया. इस हत्या की इस वारदात को छुपाने के लिये बकायदा एक कहानी भी गढ़ी गई. हालांकि पुलिस के स्निफर डॉग और सीसीटीवी फुटेज ने पूरी वारदात को खोलकर रख दिया.
ADVERTISEMENT
मामला जूटमिल थाना क्षेत्र के इलाके का है. यहां युवक की हत्या की आरोपी उसकी प्रेमिका और लड़की का कथित नया प्रेमी, दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पुलिस को हत्या के कई सुराग हाथ लगे हैं और दोनों ने हत्या की वारदात को कबूल भी कर लिया है. पुलिस के मुताबिक यह मामला 30 जून और 01 जुलाई के बीच का है. मृतक मनीष पंडा, जिसकी उम्र करीब 36 साल है, वह कई घंटों तक अपने घर नही पहुंचा और परिवार वालों ने जूटमिल थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
यूं खुली हत्या की पूरी कहानी
बाद में मनीष पंडा की लाश अमलीभौना के पास नेशनल हाइवे 49 के किनारे मिली. पुलिस ने घटना स्थल से मिले साक्ष्य और अन्य लोगों से पूछताछ के बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा तब पूरा मामला हत्या का सामने आया. उसके बाद पुलिस जांच तेज हो गई.
पुलिस अधीक्षक संदानद कुमार ने बताया कि 30 जून व 01 जुलाई के बीच लापता मनीष पंडा की लाश मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल सहित अन्य जगहों से साक्ष्य इकट्ठा किए. इसके बाद उसकी प्रेमिका सरिता पटेल से जब पूछताछ की गई तब उसने पूरे राज उगल दिए. उसने बताया कि प्रेमी महेन्द्र पटेल के साथ मिलकर इस हत्या की वारदात को सीमेंट फैक्ट्री के पास जाकर अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि मामला त्रिकोणीय प्रेम से जुड़ा है और पुलिस इनके सोशल मीडियो अकाउंट्स की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT