हमारे समाज में बड़ी बहन को मां के समान स्नेह देने वाली माना जाता है. लेकिन छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन को मौत के घाट उतार दिया.
ADVERTISEMENT
नवगठित जिला खैरागढ-छुईखदान-गंडई क्षेत्र के कुशियारी गांव में हुए इस सनसनीखेज वारदात से हर कोई सहमा हुआ है. घटना के बाद शुरुआत में शायद ही किसी को अंदाजा रहा होगा कि उसकी सगी बहन ने ही इसे अंजाम दिया है. लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अनसुलझी हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया. इस मामले मे पुलिस ने मृतिका की बड़ी बहन को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की ओर से बताया गया कि बड़ी बहन ने त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते अपनी सगी बहन की हत्या कर दी. आरोपी युवती का गांव के युवक से प्रेम प्रसंग था. लेकिन जब उसको पता चला कि उसकी छोटी बहन का भी उसके प्रेमी से संबंध है तो उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से अपनी छोटी बहन के सिर पर वार कर हत्या कर दी.
पुलिस को मृतिका की बहन पर जब संदेह हुआ तब उन्होंने कड़ाई से पूछताछ की. बड़ी बहन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
खैरागढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपी युवती को आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है.
ADVERTISEMENT