इंजीनियर चोर ने पति-पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

Durg-Bhilai News: दुर्ग में चोरी करने घुसे एक युवक ने पहले तो पति-पत्नी का अश्लील वीडियो बना लिया. फिर पति को वीडियो भेजकर 10 लाख रुपए मांगे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

arrest

arrest

follow google news

Durg-Bhilai News: दुर्ग जिले में चोरी का एक गजब मामला सामने आया है. ये चोर कोई मामूली नहीं बल्कि इंजीनियर है और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था.पहले तो ये चोर एक घर में चोरी करने के इरादे से घुसा लेकिन बाद में पति-पत्नी का अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद वो कपल को ब्लैकमेल करते हुए 10 लाख रुपए मांगने लगा और पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. अब ये इंजीनियर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है.

ये पूरा मामला नंदनी थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने बताया कि अहिरवारा के वार्ड-2 निवासी विनय कुमार साहू (28) आदतन चोर है. ये चोर आधी रात को एक मकान में चोरी करने के इरादे से घुसा तब बेडरुम में पति-पत्नी निजी पलों में लीन थे. इस दौरान चोर ने उनका वीडियो बना लिया और बिना चोरी किए वहां से निकल गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी उनके घर में दो बार चोरी कर चुका था.

अलग-अलग नंबर से भेजता था वीडियो

इसके बाद आरोपी अलग-अलग नंबरों से उनके वीडियो भेजने लगा और धमकी देने लगा. आरोपी ने पीड़ित से 10 लाख रुपए की मांग की और पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की बात कही. जिसके बाद पीड़ित पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे.मामले की गंभीरता को देखते हुए SP जितेंद्र शुक्ला ने पुलिस के साथ ही SCCU की टीम गठित की. जांच के दौरान पुलिस ने नंबरों को ट्रेस किया और आरोपी विनय साहू तक जा पहुंची. पूछताछ में उसने अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें भेजकर रकम मांगने की बात स्वीकार कर ली.पुलिस का दावा है कि आरोपी ने पैसों की डिमांड तो की लेकिन वीडियो वायरल नहीं किया है.

कई चोरी की घटनाओं को दे चुका है अंजाम

आरोपी विनय कुमार साहू इंजीनियरिंग पास है. वह कई सालों से बड़े ही शातिर तरीके से चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इसके साथ ही वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था लेकिन सफल नहीं हो पाया, जिसके बाद उसने चोरी का रास्ता अपनाया. पुलिस आज तक उसे बाकी घटनाओं में पकड़ नहीं पाई थी लेकिन इस बार आखिरकार वो सलाखों के पीछे पहुंच ही गया.

    follow google newsfollow whatsapp