Chhattisgarh News- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 6 साल की बच्ची से बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति को शुक्रवार को 20 साल जेल की सजा सुनाई गई. फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला अपराध होने के 27 दिनों के भीतर आया.
ADVERTISEMENT
पुलिस महानिरीक्षक (रायपुर रेंज) आरिफ शेख ने बताया कि किशोर सारथी (32) को फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (एफटीएससी) ने यौन अपराध से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 6 के तहत दोषी ठहराया और 1,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया.
29 जुलाई को पीड़िता के माता-पिता ने कुरुद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि सारथी ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार किया, जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
आरोपी को उसी दिन रायपुर के पचपेड़ी नाका से गिरफ्तार कर लिया गया और 30 जुलाई को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया. जांच रिकॉर्ड पांच दिनों में पूरी की गई और आरोप पत्र अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एफटीएससी की अदालत में प्रस्तुत किया गया.
शेख ने बताया कि शुक्रवार को सारथी को 20 साल कैद की सजा सुनाई गई.
ADVERTISEMENT