Chhattisgarh Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पोस्टर पॉलिटिक्स के जरिए एक बार फिर बीजेपी कांग्रेस को लेकर आक्रमक टिप्पणी करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. बीजेपी कांग्रेस पर एक के बाद एक कार्टून वार किए जा रही है. बता दें कांग्रेस ने बीजेपी को घेरने अपने सभी दिग्गजों को इस बार मैदान में उतारा है,अब बीजेपी उन उम्मीदवारों पर कार्टूंस के जरिए तीखी टिप्पणी कर रही है.
ADVERTISEMENT
हाल ही में बीजेपी छत्तीसगढ़ ने अपने ऑफिसियल x साइट पर रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय को लेकर कार्टून जारी किया है. इस कार्टून में विकास को रायपुर लिखे बोर्ड की ओर जाते दिखाया गया है और उनके पीछे गांजा,शराब,सट्टा,वसूली लिखे हुए लोगों को आते दिखाया गया है.इतना ही नहीं बकायदा इस कार्टून में कैप्शन भी दिया गया है,जिसमें रायपुर वासियों को सावधान रहने की बात लिखते हुए इस विकास के साथ विनाश आने की बात भी लिखी गई है.
इसके पहले बीजेपी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को लेकर भी कार्टून जारी किया जिसमें भाजपा ने जिहादी गिरोह का जिक्र किया. इसी तरह जांजगीर से लोकसभा प्रत्याशी और कांग्रेस के पूर्व मंत्री शिव डहरिया,कोरबा से वर्तमान सांसद और लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को लेकर भी बीजेपी कार्टून जारी कर चुकी है.
वहीं बीजेपी के इस पोस्टर वार पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इस कार्टून वार को लेकर क्या कहा, सुनिए...
ADVERTISEMENT