CG Lok Sabha Election: बस्तर लोकसभा सीट में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है, जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. वर्तमान में बस्तर सीट कांग्रेस के पास ऐसे में बीजेपी इस सीट पर दमदारी से वापसी करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. नारायणपुर के बेनूर में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम विष्णुदेव साय और वन मंत्री केदार कश्यप शामिल हुए. इस दौरान कश्यप ने कह डाला की भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ से हाथ यानी कांग्रेस की सफाई करने जा रही है.
ADVERTISEMENT
बता दें इस कार्यक्रम के लिए सीएम साय ने भी कुछ ऐसा कर दिखाया, जो पहले किसी सीएम ने नहीं किया. दरअसल, नारायणपुर से 20 किमी दूर बेनूर में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. लेकिन भारी बारिश की वजह से गांव में मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए बनाए गए हेलीपैड में खेत का पानी पहुंच गया, ऐसे में हेलीकॉप्टर को नारायणपुर में उतारा दिया गया. इसके बाद नारायणपुर से 20 किमी तक सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री बारिश के बीच कार्यकर्ताओ से मिलने के लिए पहुंचे.
नक्सलियों के टीसीओसी के दौरान मुख्यमंत्री का काफिला जैसे ही बेनूर पहुंचा, कार्यकर्ताओं के बीच अलग ही जोश नजर आया. जिले के इतिहास में यह पहला मौका है जब 20 किलोमीटर तक का सफर तय कर कोई मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए सड़क मार्ग से पहुंचा हो. सत्ता परिवर्तन के बाद बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान के दौरान मुख्यमंत्री का सड़क मार्ग से पहुंचना सुरक्षा का बड़ा संदेश दे रहा है. बारिश की वजह से कार्यकर्ताओं में मायूसी थी कि सीएम का दौरा नहीं होगा लेकिन मुख्यमंत्री ने सड़क से पहुंचकर कार्यकर्ताओं के चेहरे में खुशियां बिखेर दी.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत को मांगने के लिए आए हैं. 10 साल से देश उन्नति के शिखर पर चल रहा है इस रफ्तार को बनाए रखने के लिए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना हैं. डबल इंजन की सरकार से देश और प्रदेश का विकास होगा.
इसके बाद वन मंत्री केदार कश्यप ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तगड़ा निशाना साधा और ये तक कह डाला कि प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी को चुनाव यहां से लड़ना चाहिए. देखें पूरा वीडियो.
ADVERTISEMENT