Bhupesh Baghel: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनांदगांव से चुनाव लड़ने पर बीजेपी लगातार हमलावर है. हाल ही में राजनांदगांव पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी पूर्व सीएम भूपेश बघेल से सवाल पूछा कि दुर्ग छोडकर वो क्यों भागे और राजनांदगांव क्यों आए. अब शर्मा के सवाल का बघेल ने जवाब दे दिया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल राजनांदगांव जिले में बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने विजय शर्मा पहुंचे हुए थे. इस दौरान राजनांदगांव से भूपेश बघेल के चुनाव लड़ने पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो डिप्टी सीएम ने कहा आप दुर्ग से क्यों भाग रहे है. आप वहां से विधायक हैं, पूर्व सीएम रह चुके हैं. वो जिम्मेदार व्यक्ति हैं ऐसे में क्यों भाग रहे हैं.
विजय शर्मा के बयान पर भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम रहे व्यक्ति के लिए अलग अलग जगह से डिमांड आती ही है. कार्यकर्ताओं के डिमांड पर चुनाव लड़ रहा हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्ग से मेरा छोटा भाई चुनाव लड़ रहा है. पूरी खबर जानने के लिए देखें ये वीडियो.
ADVERTISEMENT