नाराज नेताओं पर भूपेश बघेल का तंज, BJP के स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे

कांग्रेस नेता अब खुलेआम नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ये अगर पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता होते तो वो सार्वजनिक मंच में कुछ नहीं कहते.

follow google news

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में खुलेआम गुटबाजी और कार्यकर्ताओं की नाराजगी दिखाई दे रही है. हाल ही में राजनांदगांव में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान एक कांग्रेस नेता ने भरे मंच से कहा था कि पिछले 5 साल में कार्यकर्ताओं का कोई काम नहीं हुआ. कांग्रेस की सरकार रहने के बावजूद कार्यकर्ताओं का शोषण हुआ. बड़ी बात ये थी कि इस मंच पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद थे, फिर भी कांग्रेस नेता ने अपनी बात बेबाकी से रखी.

इसके अलावा लगातार कार्यकर्ता पार्टी को लेकर अब अपनी आवाज बूलंद कर रहे हैं. इन सबको लेकर अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आ गया है. भूपेश बघेल ने कहा है कि अगर ये पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता होते तो पार्टी के अंदर बात रखते, सार्वजनिक मंच से बात नहीं कहते. ये लोग बीजेपी के स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं. देखें ये पूरा वीडियो.

    follow google newsfollow whatsapp