CG Lok Sabha Opinion Poll: लोकसभा चुनाव को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने जीत को लेकर अपनी कमर कस ली है. बात करें छत्तीसगढ़ कि, तो यहां लोकसभा की 11 सीटें हैं, जिस पर कब्जा करने बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही दलों ने युद्ध स्तर पर अपनी तैयारी भी तेज कर दी है.
ADVERTISEMENT
इस बीच Zee News Matrize और abp सी वोटर का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल सामने आया है.Zee News Matrize के सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी 11 में से 11 सीटें जीत सकती है. जबकि कांग्रेस को शून्य सीटें मिलती नजर आ रही है. वहीं एबीपी सी वोटर के सर्वे के मुताबिक भी बीजेपी को सभी 11 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. जबकि, कांग्रेस का खाता खुलने के भी आसार नहीं है.
सर्वे के इन आंकड़ों ने जहां बीजेपी के लिए खुशियों का पिटारा खोला, तो वहीं कांग्रेस के पाले में टेंशन का अंबार डाल दिया है.
ADVERTISEMENT