कवासी लखमा का महेश कश्यप पर निशाना, कहा- मेरा मुकाबला सिर्फ मोदी से है

बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मेरा मुकाबला महेश कश्यप से नहीं बल्कि मोदी से है. इसके आगे लखमा ने कहा कि महेश कश्यप को टिकट देने से बस्तर के बीजेपी नेता नाराज हैं,

follow google news

Bastar Lok Sabha Seat: बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मेरा मुकाबला महेश कश्यप से नहीं बल्कि मोदी से है. इसके आगे लखमा ने कहा कि महेश कश्यप को टिकट देने से बस्तर के बीजेपी नेता नाराज हैं, 

बस्तर सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से कवासी लखमा फूल एक्शन मोड में हैं. हाल ही में वो बीजापुर में जनसंपर्क अभियान के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'मेरी टक्कर मोदी से है न की महेश कश्यप से है;. लखमा ने महेश कश्यप को राजाओं का कैंडिडेट बताया.

लखमा ने कर दिया बड़ा दावा 

लखमा ने कहा कि महेश कश्यप को टिकट मिलने से भाजपा नेताओं में नाराजगी है. बस्तर के बड़े नेता क्या महेश कश्यप के लिए दरी बिछाएंगे जो कभी भाजपा का झंडी नहीं लगाए. इसीलिए केदार कश्यप,दिनेश कश्यप, महेश गागड़ा, लता उसेंडी सहित बस्तर के चुने हुए भाजपा जनप्रतिनिधियों का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा. 

कवासी लखमा के मैदान पर उतरने से बस्तर का मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है...देखने वाली बात होगी कि बस्तर की जनता महेश कश्यप जैसे नए चेहरे को मौका देती है या पुराने खिलाड़ी कवासी लखमा पर भरोसा जताती है...बीजापुर से रंजन दास की रिपोर्ट, छत्तीसगढ़ तक 

    follow google newsfollow whatsapp