CG Lok Sabha Election: भूपेश बघेल की बढ़ी मुश्किलें, सिख समाज ने लगाया गंभीर आरोप

लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. भूपेश बघेल के टोपी पहनकर गुरुद्वारे में मत्था टेकने पर छ्त्तीसगढ़ सिख काउंसिल ने विरोध जताया है और गुरुद्वारे की मर्यादा का अपमान बताया है.

follow google news

Bhupesh Baghel: पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने डोंगरगढ़ के एक गुरुद्वारे में टोपी लगाकर मत्था टेका था, जिसपर बवाल हो रहा है. भूपेश बघेल के टोपी पहनकर गुरुद्वारे में मत्था टेकने पर छ्त्तीसगढ़ सिख काउंसिल ने विरोध जताया है और गुरुद्वारे की मर्यादा का अपमान बताया है.


लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में भूपेश बघेल ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इस बीच डोंगरगढ़ के गुरुद्वारे में भूपेश बघेल सिर पर टोपी और पैर में मोजे डालकर पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थक डोगरगांव विधायक दलेश्वर साहू और जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव भी मौजूद थे. सिख संघ ने कहा कि उनके समर्थकों ने मत्था टेकने के दौरान अपना सिर नहीं ढका था और साथ ही मोजे पहने हुए थे.

सिख समाज ने की कड़ी निंदा 

 छत्तीसगढ़ सिख काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने इसे गुरुद्वारे का अपमान बताया है और इसकी कड़ी निंदा की है. उन्होंने बताया कि अगर आप गुरुद्वारे में प्रवेश कर रहे हैं तो सिर को किसी कपड़े से ढ़कना चाहिए न कि टोपी पहननी चाहिए और जूते के साथ ही मौजों को भी बाहर उतारकर अंदर प्रवेश करना चाहिए.

बघेल ने दी सफाई 

इधर राजनांदगांव के रोजा ईफ्तार कार्यक्रम में मस्जिद पहुंचे भूपेश बघेल की सफाई दी. बघेल ने कहा कि उन्हें याद है कि उन्होंने अपना सिर ढका था. 

    follow google newsfollow whatsapp