Vijay Baghel BJP Durg Election Result 2024: विजय बघेल फिर बने सांसद, दुर्ग में बीजेपी का लहराया परचम

ChhattisgarhTak

04 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 4 2024 6:17 PM)

Vijay Baghel BJP Durg Election Result 2024: दुर्ग में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल दूसरी बार दुर्ग लोकसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं.

दुर्ग लोकसभा सीट

दुर्ग लोकसभा सीट

follow google news

Durg: Vijay Baghel BJP Durg Chhattisgarh Lok Sabha election result 2024: दुर्ग में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के नतीजे सामने आ गए हैं. दुर्ग से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल (Vijay Baghel) ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू (Rajendra Sahu)को हरा दिया है. बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019( Lok Sabha Election 2019) में विजय बघेल ने जीत हासिल की थी. 

क्या थे 2019 के नतीजे?

2019 के लोकसभा चुनाव में विजय बघेल ने इस सीट पर कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर को 3 लाख 91 हजार 978 वोट से हराया था. वे पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों से चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी थे. विजय बघेल को 8,49,374 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर को 4, 57,396 वोट मिले थे. 


कौन हैं विजय बघेल?

विजय बघेल 2019 में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर सांसद बने. विजय बघेल ने अपनी राजनीति करियर की शुरुआत साल 2000 में की थी. 2000 में विजय बघेल भिलाई नगर परिषद का चुनाव स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जीता. उसके बाद साल 2003 में राष्ट्रवादी कांग्रेस के टिकट मं  शामिल हो गए. 2003 का चुनाव उन्होंने पाटन विधानसभा क्षेत्र से इसी पार्टी से लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.हालांकि 2008 के विधानसभा चुनाव में पाटन से उन्होंने भूपेश बघेल को हराया था.

कौन हैं राजेंद्र साहू?

राजेंद्र साहू पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं. राजेंद्र साहू दुर्ग जिला सहकारी बैंक, दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. पिछले दिनों उन्होंने क्षेत्रीय पार्टी स्वाभिमान मंच से दुर्ग विधायक और महापौर का चुनाव लड़ा था. इसके बाद साल 2017 में वह फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस ने दुर्ग से राजेंद्र साहू को टिकट देकर साहू समाज के मतदाताओं को साधने का प्रयास किया था.
 

    follow google newsfollow whatsapp