Chhattisgarh Elections 2023- केन्द्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री और भाजपा नेता रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार (Baghel government) पर आरोप लगाया है कि उनके कार्यकाल में प्रदेश बदनाम हुआ है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि राज्य में अगली सरकार भाजपा (Chhattisgarh BJP) की होगी. भाजपा नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 3000 से ज्यादा महिलाओं के साथ अनाचार हुआ है. भूपेश सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि साढ़े 4 साल में छत्तीसगढ़ बदनाम हुआ है.
ADVERTISEMENT
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने दुर्ग जिले के प्रवास के दोरान भिलाई में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पूरी तरह से फेल है. इसने साल 2018 में जनता को झूठ बोलकर और धोखा देकर सत्ता हासिल की है. साढ़े 4 साल में सबसे बड़ी उपलब्धि उनकी यही है कि छत्तीसगढ़ बदनाम हुआ है. इसलिए अगली सरकार अब भाजपा की बनेगी.
प्रदेश में 3000 से ज्यादा महिलाओं के साथ हुआ अनाचार
महिला उत्पीड़न के संबंध में मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार पूरी तरह से फेल है. इसने साल 2018 में जनता को झूठ बोलकर धोखा देकर सत्ता हासिल की है. साढ़े 4 साल में उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि छत्तीसगढ़ बदनाम हुआ है. बहुत सारे अधिकारी जेल के अंदर है और कुछ जेल के बाहर. साढ़े 4 साल में छत्तीसगढ़वासी बर्बाद हुए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा की सरकार बनेगी.
‘रेप के मामलों पर नहीं हो रही है कार्रवाई’
सिंह ने कहा कि आश्रम में 5 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ है. महिलाओं के साथ रेप हो रहा है. अभी विधानसभा सत्र चल रहा था तो गृहमंत्री ने जवाब दिया कि प्रदेश में लगभग 3000 महिलाओं के साथ रेप और अनाचार हुआ है. उन्होंने कहा कि जब सरकार जवाब देती है तो कार्रवाई भी होनी चाहिए परंतु कार्रवाई नहीं हो रही है. ऐसे में आने वाले समय में इस सरकार को भुगतना होगा.
आदिवासी समुदाय के लिए बनेगा हेल्थ कार्ड
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोग सिकल सेल बीमारी से संक्रमित और परेशान है, लेकिन केंद्र सरकार सभी के स्वास्थ्य का ध्यान लगातार रख रही है. आयुष्मान कार्ड के तहत सभी बीमारियों का उपचार हो रहा है. मध्य प्रदेश की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा भी की है कि देश भर के आदिवासियों का हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा और बीमारियों का पता लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि संक्रमित का इलाज सरकार कराएगी जनजातियों के लिए सरकार और देश के प्रधानमंत्री बहुत से कार्य कर रहे हैं. प्रधानमंत्री हर मंच से कहते हैं कि 1857 के पूर्व जितनी भी लड़ाई लड़ी गई. उनमें आदिवासी समुदाय सर्वाधिक योगदान रहा है. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को गौरव दिवस के रूप में घोषित किया है पूरे देश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर संग्रहालय बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की राष्ट्रपति भी आदिवासी समुदाय से हैं.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल: सीएम बघेल बोले– अब सत्ताधारी दल को देना होगा जवाब
ADVERTISEMENT