छत्तीसगढ़ चुनाव: खड़गे का मोदी सरकार पर वार, कहा- महिला आरक्षण बिल है जुमला, 2034 में न वो रहेंगे न हम…

Mallikarjun Kharge’s Chhattisgarh Visit- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में…

ChhattisgarhTak
follow google news

Mallikarjun Kharge’s Chhattisgarh Visit- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में किसानों और मजदूरों की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब केंद्र में उनकी सरकार थी तो गरीबों के लिए योजनाएं बनती थी लेकिन मोदी सरकार अमीरों के लिए ही योजनाएं बनाती है. वहीं महिला आरक्षण बिल को उन्होंने जुमला बताया. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सरकार ने कई योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया. कांग्रेस शासित राज्य में दो महीने के भीतर खड़गे की यह तीसरी यात्रा है.

भाटापारा में  ‘कृषक-सह-श्रमिक सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सारे कार्यक्रम भूपेश बघेल की सरकार अच्छी तरह चला रही है. उन्होंने कहा, “ऐसा कार्यक्रम 15 साल में रमन सिंह ने देखा नहीं होगा. लेकिन हमने पांच साल में इतना सब कर लिया. ये सब देखकर भाजपा वाले हैरान होंगे. छत्तीसगढ़ दौरे पर आए अमित शाह और जेपी नड्डा भी सोच रहे होंगे कि बलौदाबाजार में क्या हो रहा है.”

 

‘बीजेपी के लोग आज गरीबों को खत्म कर रहे हैं…’

खड़गे ने कहा, “जब हमारी सरकार थी तो अनेक योजनाएं मजदूरों के लिए लाई थी. लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद मजदूरों और किसानों के लिए कानूनों को कमजोर किया. अमीरों के लिए कानून बने. गरीबों के बारे में इन्होंने कभी नहीं सोचा. गरीबों के लिए कांग्रेस ने सोचा. गरीब की जो मदद करता है उसे हमेशा याद रखा जाता है. बीजेपी के लोग आज गरीबों को खत्म कर रहे हैं और अमीरों को बढ़ावा दे रहे हैं. पांच फीसदी लोगों के पास इस देश की 62 फीसदी संपत्ति है. 50 फीसदी लोगों के पास 3 फीसदी संपत्ति है. इनके जमाने में गरीबी और अमीरी की खाई बढ़ रही है.”

 

महिला आरक्षण बिल को बताया जुमला

कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि केंद्र सरकार महिला आरक्षण बिल लेकर आई लेकिन यह काम राजीव गांधी जी बहुत पहले कर चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया, “जब हम लोगों ने महिला आरक्षण बिल लाया तो यही लोग विरोध में थे.” उन्होंने दावा किया, “महिलाओं को आरक्षण अभी नहीं दे रहे हैं. 2024 में नहीं दे रहे हैं, 2029 में नहीं दे रहे हैं. 2034 में न वो रहेंगे न हम रहेंगे. महिला आरक्षण बिल एक जुमला है.” उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण में ओबीसी को भी आरक्षण मिलना चाहिए. साथ ही जातिगत जनगणना भी हो.

खड़गे ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वे उनसे मदद चाहते हैं. इस लड़ाई में हारेंगे तो देश और संविधान नहीं बचेगा. राहुल जी का साथ देना होगा.

 

मोदी पर बरसे बघेल

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. तीनों नेताओं ने जहां अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं वहीं मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम बघेल ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों, किसानों, आदिवासियों, अनुसूचित जातियों, पिछड़ों की सरकार है. उन्होंने आवास योजना, धान खरीदी, महंगाई, बेरोजगारी, ट्रेन की लेटलतीफी और जाति जनगणना को लेकर भी केंद्र पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जबकि पीएम मोदी सिर्फ अपने मित्रों की मदद कर रहे हैं.

 

 इन योजनाओं का मिला लाभ

इस अवसर पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 24.52 लाख किसानों के बैंक खातों में कुल 1,895 करोड़ रुपये का वितरण किया गया, जबकि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं को 5.16 करोड़ रुपये दिए गए.

इसके अलावा, राज्य में 33,642 गन्ना उत्पादकों को 57.18 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया गया.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का भी शुभारंभ हुआ, जिसके तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के निर्माण श्रमिक और जो दस वर्षों के लिए श्रमिक बोर्ड के साथ पंजीकृत हैं, उन्हें जीवन भर 1,500 रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा: किसानों और मजदूरों पर पकड़ मजबूत करने की कवायद, जानें कांग्रेस का प्लान

    follow google newsfollow whatsapp