मुझे बस्तर का बच्चा-बच्चा जानता है, मैं भाजपा से आगे हूं, जीतूंगा तो मैं ही: कवासी लखमा

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 10 बस्तर से टिकट मिलने के बाद पहली बार बस्तर पहुंचे. इस दौरान वे काफी आत्मविश्वास में नजर आए.

Kawasi Lakhma

Kawasi Lakhma

follow google news

Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024-  छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 10 बस्तर से टिकट मिलने के बाद पहली बार बस्तर पहुंचे. इस दौरान वे काफी आत्मविश्वास में नजर आए. उन्होंने दावा किया कि आज बस्तर में लखमा नंबर वन है.

कांग्रेस नेता का स्थानीय कांग्रेस भवन में स्वागत किया गया. इस बीच उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हम लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 10 जीत रहे हैं.

उन्होंने कहा,  आज कांग्रेस मजबूती के साथ बस्तर में खड़ी है. आने वाले चुनाव में कोंटा से छह बार का विधायक अवश्य चुनाव लड़ रहा है. हम छत्तीसगढ़ी की आवाज हैं. चाहे वह स्टील प्लांट का मामला हो या महारानी अस्पताल का उसे शुरू करने के लिए जद्दोजद हमने किया है उसका लाभ हमें मिलेगा.

 

लखमा बोले- यहां की आवाज दिल्ली में उठेगी

कवासी लखमा ने कहा कि उनका मुद्दा बस्तर के जल जंगल और जमीन को बचाना है. वे जनता के बीच जाएंगे. राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जो यात्रा की है उसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा. कांग्रेस की सरकार बनेगी तो एमएसपी पूरे  देश में लागू होगा.

लखमा ने कहा, भोपाल से लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा में हमने आवाज उठा है और अब लोकसभा में बस्तर के लोग मुझे अगर मौका देते हैं तो यहां की आवाज दिल्ली में उठेगी. बस्तर के लिए मैं हमेशा से ही आवाज उठाता रहा हूं और आगे भी उठाता रहूंगा. चाहे वह एडेसमेटा की घटना हो या फिर फिर ताड़मेटला की मैंने हमेशा आवाज उठाई है.

चाहे कुछ भी कर ले हम आगे रहेंगे

लखमा ने कहा कि 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा कांग्रेस पार्टी ने किया है. राहुल गांधी सहित हमारे नेताओं ने देश को आगे बढ़ाने काम किया है. हमारी सरकार में एमएसपी को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. हम कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर तक एमएसपी लागू करेंगे. साथ ही कई योजनाएं हैं जो कांग्रेस सरकार शुरू करेगी. 30 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा राहुल गांधी ने की है, उसे हम पूरा करेंगे. यह चुनाव नहीं है एक महाभारत है. संविधान को खत्म किया जा रहा है. व्यापारी सुरक्षित नहीं है आम आदमी सुरक्षित नहीं है. बैंक में लोग सुरक्षित नहीं है. हमारा खाता बंद कर दिया गया है यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है. हम मोदी सरकार को यह बताना चाहते हैं कि चाहे कुछ भी कर लें हम आगे रहेंगे.

अगले साल किसी भी किसान को नहीं मिलेगा पैसा

कवासी लखमा ने दावा किया कि बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ में ₹3100 रुपया में धान खरीदने की घोषणा की है जो अगले साल किसी भी किसान को नहीं मिलेगा. उन्होंने पूछा कि इससे पहले जो भाजपा की सरकार जिन राज्यों में हैं उस राज्य में क्या धान का रेट 31 सौ में दिया जाता है.इस पर भी चर्चा होनी चाहिए.

भाजपा ने एक बच्चा को टिकट थमाया है

25 दिन शेष हैं के सवाल पर उन्होंने कहा कि 25 दिन पीछे नहीं हम आगे हैं.भाजपा प्रतिदिन पीछे है. मैं कवासी लखमा हूं मेरे को शहर का बच्चा-बच्चा जानता है.गांव का बच्चा-बच्चा जानता है. मैं कोई नया चेहरा नहीं हूं.बस्तर में हर कोई मुझे जानता है. आज बस्तर में लखमा नंबर वन है और इसी की बदौलत हम चुनाव जीत रहे हैं.भाजपा ने एक बच्चा को टिकट थमाया है. बता दें कि बीजेपी ने बस्तर लोकसभा सीट से महेश कश्यप को टिकट दिया है.

    follow google newsfollow whatsapp