पीएम के अडानी-अंबानी वाले बयान पर दीपक बैज का सवाल- उनके घर ED-CBI भेजेंगे?

ChhattisgarhTak

11 May 2024 (अपडेटेड: May 11 2024 6:39 PM)

पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में अंबानी और अडानी का नाम लेते हुए कांग्रेस पर हमला बोला था,जिसके बाद पीएम के इस बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अंबानी-अडानी पर गंभीर आरोप लगाकर PM मोदी ने अपनी हार पर मुहर लगा दी है.

deepak baij

deepak baij

follow google news

Lok Sabha Election:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी अकसर अपने भाषणों में उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नाम लेकर पीएम मोदी को घेरते हुए नजर आते हैं. लेकिन हाल ही में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में अंबानी और अडानी का नाम लेते हुए कांग्रेस पर हमला बोला था,जिसके बाद पीएम के इस बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अंबानी-अडानी पर गंभीर आरोप लगाकर PM मोदी ने अपनी हार पर मुहर लगा दी है.

यह भी पढ़ें...

बता दें,बुधवार को तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने चुनावी सभा में कहा था,'जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने (राहुल गांधी) अंबानी, अदानी को गाली देना बंद कर दिया."मैं आज तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं कि शहज़ादे घोषित करें कि चुनाव में ये अंबानी, अदानी से कितना माल उठाया है. काले धन के कितने बोरे भरकर मारे हैं. आज टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंची है क्या?'

दीपक बैज ने दिया चैलेंज

पीएम के इस बयान पर राहुल गांधी से लेकर कई बड़े कांग्रेसी नेताओं का पलटवार सामने आया. हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म X पर वीडियो शेयर करते हुए कहा- PM मोदी ने अंबानी-अडानी से हुई बंद कमरे की बात सार्वजनिक मंच से कर दी है. अंबानी-अडानी पर गंभीर आरोप लगाकर PM मोदी ने अपनी हार पर मुहर लगा दी है. मोदी जी, मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि जैसे आपने अंबानी-अडानी पर आरोप लगाए, क्या आप उनके घर ED-CBI भेजेंगे? क्या उनकी जांच कराएंगे?

राहुल ने पूछा- घबरा गए क्या?

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी वीडियो जारी करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, 'नमस्कार मोदी जी, थोड़ा सा घबरा गए क्या. आमतौर पर आप बंद कमरों में अदानी और अंबानी जी की बात करते हो. आपने पहली बार पब्लिक में अंबानी, अदानी बोला. आपको ये भी मालूम है कि ये टेम्पो में पैसा देते हैं. निजी अनुभव है क्या?'

राहुल गांधी ने आगे कहा ,'एक काम कीजिए. सीबीआई और ईडी को इनके पास भेजिए. पूरी जानकारी करिए. जांच करवाइए. जल्दी से जल्दी करवाइए. घबराइए मत मोदी जी. मैं देश को फिर दोहराकर कह रहा हूं कि जितना पैसा नरेंद्र मोदी जी ने इनको दिया है न.. उतना ही पैसा हम हिंदुस्तान के ग़रीबों को देने जा रहे हैं. इन्होंने 22 अरबपति बनाए हैं. हम करोड़ों लखपति बनाएंगे.'

मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही- खड़गे

वहीं कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा था- वक्त बदल रहा है. दोस्त दोस्त ना रहा. तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं. इससे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है. यही परिणाम के असली रुझान हैं.

    follow google newsfollow whatsapp