‘लखनऊ में करवाएंगे मुकदमा और छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार करके ले जाएंगे’, यूपी के डिप्टी सीएम ने बघेल सरकार पर लगाया ये आरोप

Chhattisgarh BJP’s Parivartan Yatra- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बलरामपुर जिले के राजपुर में सोमवार को कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप…

ChhattisgarhTak
follow google news

Chhattisgarh BJP’s Parivartan Yatra- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बलरामपुर जिले के राजपुर में सोमवार को कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की चेतावनी दी है. मौर्य ने दावा किया कि यूपी सरकार ने अमवार बांध के विकास के लिए मुआवजा और विकास कार्यों के लिए पैसे दिए थे जिसमें सत्तरूढ़ कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार किया है.

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि यहां स्थित अमवार बांध के लिए उतर प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को मुआवजा और क्षेत्रीय विकास के लिए 70 करोड़ दिए. लेकिन उसमें भी छत्तीसगढ़ सरकार ने भ्रष्टाचार किया है.

उन्होंने आगे कहा, “ मैं इसकी जांच कराऊंगा यदि ऐसा हुआ है तो मुकदमा लखनऊ में करवाएंगे और बेईमानी करने वालों को यहां से गिरफ्तार कर के ले जाएंगे. हम गरीबों का शोषण बर्दाश्त नही करेंगे.”

वीडियो: यूपी के डिप्टी सीएम ने क्या कहा?

Loading the player...

बता दें कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. इस यात्रा में पार्टी मौजूदा कांग्रेस सरकार के कथित भ्रष्टाचारों को जनता के समक्ष रख रही है. वहीं केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को बता रही है. इस यात्रा में पार्टी के कई राष्ट्रीय नेता भी शिरकत कर रहे हैं. यूपी के उपमुख्यमंत्री मौर्य भी इसी सिलसिले में पार्टी के चुनावी अभियान में बलरामपुर पहुंचे हैं.

‘कांग्रेस के पास पास भ्रष्टाचार और घोटालों के सिवाय कुछ नहीं’

बलरामपुर के विधानसभा क्षेत्र समरी में मौर्य ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “अउ न‌इ सहिबो, बदल के रहिबो. भाजपा, छत्तीसगढ़ द्वारा जनपद बलरामपुर के विधानसभा क्षेत्र- समरी में आयोजित विशाल परिवर्तन यात्रा व जनसभा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास भ्रष्टाचार एवं घोटालों के सिवाय जनता को देने के लिए कुछ नहीं है. छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को फिर से लाने का मन बना लिया है. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा श्री नारायण चंदेल जी, परिवर्तन यात्रा प्रभारी व सह प्रभारी गण श्री मोतीलाल साहू जी व श्री अनुराग सिंह देव जी, जिला अध्यक्ष गण एवं वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही.”

इसे भी पढ़ें- सनातन धर्म का अपमान करना सोनिया-राहुल का एजेंडा, सीएम बघेल बताएं अपना स्टैंड: जेपी नड्डा

    follow google newsfollow whatsapp