CG News: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को लेकर सियासत तेज है. बीजेपी जहां इस योजना महतारियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्कीम करार देने में जुटी है, वहीं कांग्रेस इसे लेकर कई आरोप लगा रही है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने रविवार को दावा किया कि आने वाले दिनों में आधी महिलाओ को ही महतारी वंदन की राशि भेजी जाएगी.
ADVERTISEMENT
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव मे प्रेस वार्ता करते हुए केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में लुभावने वादे कर सत्ता मे आने वाली भाजपा तीन महीने में ही जनता के लिए परेशानी का कारण बन गई है.
‘तारीख पर तारीख...’
पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने सरकार बनते ही किसानो को दो घंटे के भीतर कर्जामाफी और बोनस का वितरण कर दिया था लेकिन भाजपा सरकार तीन महीने बाद भी अब तक किसानो को अंतर की राशि नही दे पाई है. हर योजना के लिए सरकार तारीख पर तारीख दे रही है.
इन मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे बघेल
भूपेश बघेल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने पर पहली बार राजनांदगांव पहुंचे और प्रेस क्लब मे पत्रकारो से चर्चा की. उन्होने अपना चुनावी मुद्दा मंहगाई बेरोजगारी और अपने पांच साल के दौरान कराए गए विकास कार्यो को बताया है.
बघेल ने की बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग
ईवीएम के सवाल पर बघेल ने कहा कि ईवीएम पर लोगो का भरोसा कम हो रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग से बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराने की मांग की है. नक्सल मामले में उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है नक्सल गतिविधियों में तेजी आई है. निर्दोष आदिवासी एनकाउंटर का शिकार हो रहे हैं या फिर जबरदस्ती जेल में ठूसे जा रहे हैं. नक्सलियों की भरमार बंदूक मिल रही हैं. उन्होंने केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की विफलताओ के कारण ही आज देश मे मंहगाई बढ रही है. पेट्रोल-डीजल रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं. उन्होने 70 लाख महिलाओ को महतारी वंदन की राशि हस्तांतरण करने पर कहा कि चुनाव निपटने के बाद योजना में महिलाओं की कटौती शुरू कर दी जायेगी और आने वाले दिनो में आधी महिलाओं को ही महतारी वंदन की राशि भेजेंगे.
ADVERTISEMENT