छत्‍तीसगढ़ में फाइनल वोटर लिस्‍ट जारी, पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा; हैरान कर देंगे ये आंकड़े

ChhattisgarhTak

• 07:19 AM • 05 Oct 2023

Chhattisgarh Final Voter List 2023- छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Elections 2023) के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग (CG Election Commission) ने बुधवार को अंतिम…

ChhattisgarhTak
follow google news

Chhattisgarh Final Voter List 2023- छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Elections 2023) के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग (CG Election Commission) ने बुधवार को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है. इसके अनुसार राज्‍य में कुल मतदाताओं की संख्‍या दो करोड़ तीन लाख 60 हजार 240 है. बता दें कि प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले अधिक है. वहीं 18 साल से 22 साल की उम्र के करीब 18.68 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. इसके अलावा मतदाता सूची में कई और भी रोचक तथ्य सामने आए हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने संवाददाताओं को बताया कि अंतिम संशोधित मतदाता सूची के अनुसार, राज्य में 1.01 करोड़ पुरुषों और 1.02 करोड़ महिलाओं सहित 2.03 करोड़ मतदाता मतदान करने के पात्र हैं. यानी आंकड़ों के मुताबिक पुरुष वोटर के बरक्स महिलाओं की तादाद ज्यादा है.

उन्होंने कहा कि साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में 18 से 22 साल के बीच के कुल 18.68 लाख लोग वोट देने के पात्र हैं.

वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाता कितने?

चुनाव अधिकारी ने कहा, चुनावी सूची में 1.6 लाख दिव्यांग मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि सूची में 1.86 लाख वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक) और 19,839 सेवा मतदाता भी हैं.

790 थर्ड जेंडर कर सकते हैं मताधिकार का इस्तेमाल

छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जो आंकड़े प्रस्तुत किए हैं उसके मुताबिक, महिला और पुरुष के साथ-साथ थर्ड जेंडर मतदाताओं की भी जानकारी साझा की गई है. प्रदेश में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्‍या 790 है. जबकि 2 लाख 90 हजार 874 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है. वहीं आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राज्य में 24,109 मतदान केंद्र होंगे.

कब लगेगी आचार संहिता?

कयास लगाए जा रहे हैं कि आदर्श आचार संहिता लगने की घोषणा एक सप्ताह के भीतर हो सकती है. वहीं विधानसभा चुनाव के पहले सभी राजनीतिक दल सक्रिय नजर आ रहे हैं. लोगों को प्रदेश में आचार संहिता के साथ-साथ चुनाव कार्यक्रमों के ऐलान का भी इंतजार है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ चुनाव: सिंहदेव ने माना कांग्रेस के 6-7 वादे नहीं हुए पूरे, डिप्टी सीएम ने कर दिया बड़ा खुलासा

    follow google newsfollow whatsapp