Chhattisgarh Assembly Election Exit Poll Result: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों के मतदान के बाद प्रदेश की जनता बेसब्री से जानना चाहती है कि आखिर सूबे में कौनसी पार्टी सरकार बनाने जा रही है और किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? इस बीच इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया समेत विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़ें सामने आ गए हैं. छत्तीसगढ़ Tak ने सभी एग्जिट पोल के आंकड़ों को जुटा लिया है. नीचे खबर में आप एक-एक कर सभी एग्जिट पोल के आंकड़ों को जानिए.
ADVERTISEMENT
न्यूज 18- जन की बात:
‘न्यूज 18-जन की बात’ के एग्जिट पोल की मानें तो यहां कोंग्रस को 42-53, भाजपा 35-45 और अन्य के खाते में 00-03 जा सकती हैं.
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया:
‘इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया’ के एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस को 40-50, भाजपा को 36-46 और अन्य को 01-05 सीटें मिल सकती हैं.
रिपब्लिक-Matrize:
‘रिपब्लिक-Matrize’ के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 44-52, भाजपा को 34 से 42 और अन्य के खाते में 00-02 जा सकती हैं.
ABP-सी वोटर:
‘ABP-सी वोटर’ के एग्जिट पोल ने बताया है कि कांग्रेस को 41-53, भाजपा को 36-48 और अन्य को 00-04 सीटें मिल सकती हैं.
टीवी-9- Polstrat:
‘टीवी-9- Polstrat’ के एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, कांग्रेस को 40-50, भाजपा को 35-45 जबकि अन्य को 00-03 सीटें मिल सकती हैं.
न्यूज 24- टुडेज चाणक्य:
‘न्यूज 24- टुडेज चाणक्य’ के एग्जिट पोल की मानें तो इस विधानसभा चुनाव में 41 से 53, भाजपा को 36-38 और अन्य के खाते में 00-04 जा सकती हैं.
टाइम्स नाउ- ETG:
टाइम्स नाउ- ETG के एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस को 48-56, भाजपा 32-40 जबकि अन्य को 02-04 सीटें मिल सकती हैं.
इस बार कैसी रही छत्तीसगढ़ में वोटिंग?
आपको बता दें कि नवंबर में जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए, उनमें से छत्तीसगढ़ एकमात्र राज्य है जहां दो चरणों में मतदान हुआ. इस बार, 76.31 प्रतिशत मतदान संतोषजनक रहा, जो 2018 के चुनावों में दर्ज 76.88 प्रतिशत से थोड़ा कम है. इस बीच लोग सांस रोककर 3 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इसी दिन मतों की पेटी खुलगी और कौन कैंडिडेट जीतेगा-हारेगा इस बात का फैसला भी हो जाएगा.
ADVERTISEMENT