Chhattisgarh Elections 2023- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में आदर्श आचार संहिता लगते ही चुनाव आयोग एक्शन मोड में है. दुर्ग विधायक अरुण वोरा (Durg MLA Arun Vora) को आचार संहिता उल्लंघन मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी किया है. उनपर शासकीय स्कूल में जाकर बच्चों को उनके माता पिता से वोट कराने की अपील करने का आरोप है. अरुण वोरा से दो दिन के भीतर नोटिस का जवाब मांगा गया.
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे. 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे. इस बीच दुर्ग कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सामने आई. विधायक वोरा पर सरकारी स्कूल में जाकर चुनाव प्रचार करने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक, विधायक वोरा पर स्कूल में बच्चों को उनके माता पिता से वोट कराने की अपील करने का आरोप लगा है.
जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कानूनी कार्रवाई
मामले में विधायक अरुण वोरा को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम भी बनाई गई है. कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने जांच रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है.
कौन है अरुण वोरा?
कांग्रेस के दिग्गज नेता अरुण वोरा कांग्रेस के विधायक हैं. दुर्ग शहर से वे तीन बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं. उनके पिता मोतीलाल वोरा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री थे.
इसे भी पढ़ें- चुनाव आयोग का एक्शन, आठ अधिकारियों के तबादले के बाद नए अफसरों को मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
ADVERTISEMENT