छत्तीसगढ़ चुनाव: मंत्री गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव, प्रचार से लौटने के दौरान हुई बड़ी वारदात, मामला दर्ज

Stone pelting on the convoy of Minister Guru Rudra Kumar- छत्तीसगढ़ के मंत्री गुरु रुद्र कुमार (Guru Rudra Kumar) के काफिले पर बुधवार देर रात…

ChhattisgarhTak
follow google news

Stone pelting on the convoy of Minister Guru Rudra Kumar- छत्तीसगढ़ के मंत्री गुरु रुद्र कुमार (Guru Rudra Kumar) के काफिले पर बुधवार देर रात पथराव की घटना हुई है. बेमेतरा जिले में यह वारदात उस समय हुई जब वह चुनाव प्रचार के बाद लौट रहे थे. हालांकि इस घटना में  वह सुरक्षित बच गए. लेकिन हमले में एसयूवी की खिड़की के शीशे और काफिले में एक अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

पुलिस ने कहा कि मंत्री घायल नहीं हुए, उनके कुछ सुरक्षाकर्मियों को हल्की चोटें आईं और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया.

 

मंत्री की मां भी थी साथ में, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बेमेतरा की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि यह घटना नवागढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत झाल गांव के पास उस समय हुई जब नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रुद्र कुमार चुनाव प्रचार के बाद लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि इस संबंध में लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. जानकारी के अनुसार घटना के वक्त गाड़ी में मंत्री की मां भी उनके साथ थीं.

 

मौजूदा विधायक का टिकट काटकर कांग्रेस ने गुरु को बनाया प्रत्याशी

कांग्रेस ने इस बार अहिवारा सीट से विधायक रुद्र कुमार को नवागढ़ क्षेत्र से मैदान में उतारा है. पार्टी ने नवागढ़ के मौजूदा विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे का टिकट काट दिया. पूर्व मंत्री दयालदास बघेल नवागढ़ सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस शासित राज्य की कुल 90 सीटों में से 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान मंगलवार को हुआ. नवागढ़ समेत बाकी 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी.

(बेमेतरा से सूरज सिन्हा की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने किया भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, 6 नेताओं की कर चुके हैं हत्या

    follow google newsfollow whatsapp