छत्तीसगढ़ चुनाव: खड़गे ने पीएम मोदी पर लगाया मुख्यमंत्रियों को धमकाने का आरोप, बताया ‘झूठों का सरदार’

Mallikarjun Kharge’s Chhattisgarh Visit- छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. अब कांग्रेस के…

ChhattisgarhTak
follow google news

Mallikarjun Kharge’s Chhattisgarh Visit- छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. अब कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बुधवार को पीएम पर मुख्यमंत्रियों और राज्य सरकारों को धमकाने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को झूठों का सरकार करार दिया.

रायगढ़ के कोड़ातराई में ‘भरोसे का सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी अच्छा करने के बजाय मुख्यमंत्रियों और सरकारों को धमकी देते हैं. उन्होंने कहा, “वो कहते हैं मेरी बात को सुनो, नहीं सुनोगे तो आपके पीछे ईडी लगाऊंगा, आईटी लगाऊंगा. इस तरह वे ईडी-आईटी का इस्तेमाल करते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “अगर आपको सीबीआई, ईडी, आईटी से सरकार चलानी है तो फिर आपकी क्या जरूरत है. आप घर में बैठिए. क्यों इतना घूम रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि इस देश में जो लोकतंत्र है उसमें सबको लेकर चलना है लेकिन केंद्र की सरकार को दो लोग चलाते हैं. एक तो मोदी साहब कहते हैं और दूसरा शाह साहब उसको अनुष्ठान में लाते हैं. दो ही लोग. बाकी किसी को पता नहीं कि क्या होना है. खड़गे ने कहा, “कभी उन्होंने हमारे सीएम को बुलाकर चर्चा नहीं कि लोगों को समस्याएं हैं. जिस आदमी के पास लोकतांत्रिक तरीके से बात करने की हिम्मत नहीं है वो देश को कैसे संभालेंगे?”

‘वो हर जगह जाते हैं और झूठ बोलकर आते हैं’

खड़गे ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. सीएम बघेल की इशारा करते हुए उन्होंने कहा, मैं उनका झूठ सुन-सुनकर बेजार हो गया. उनकी बातें मैं 9 साल सुन रहा हूं, आप पांच साल से सुन रहे हैं. आपको आधा मालूम है मुझे पूरा मालूम है. तो मोदी हमेशा झूठ बोलते हैं. सिर्फ झूठ ही नहीं, झूठों के सरदार हैं वो.”  उन्होंने कहा कि मोदी ने दो करोड़ लोगों को नौकरी देने की बात कही, लोगों के खाते में 15 लाख-15 लाख पहुंचाने और किसानों की आय दोगुनी करने की बात की. लेकिन कुछ नहीं किया. वे बार-बार झूठ बोलते हैं.

‘मोदी-शाह जैसे लोग प्रधानमंत्री और गृहमंत्री नहीं बनते’

खड़गे ने कहा कि नेहरु और अंबेडकर की वजह से सभी लोगों मताधिकार मिला. क्या तब शाह और मोदी पैदा हुए थे? उन्होंने कहा, “हमने सबकुछ करके दिया. हम लोग लोकतंत्र और संविधान को नहीं बचाते तो मोदी और शाह जैसे लोग प्रधानमंत्री और गृहमंत्री नहीं बनते. ये हमारी देन है. हमारा गिफ्ट है.”

परिवारवाद पर कही ये बात

परिवारवाद के आरोपों को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा पूछा कि 1989 के बाद क्या कोई गांधी परिवार से प्रधानमंत्री बना? कोई नहीं बना. क्या सोनिया जी बनीं? लोग उनसे जाकर मिले लेकिन सोनिया जी ने पीएम बनना स्वीकार नहीं किया. एक अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री बने. उन्होंने कहा, “हम लोगों ने गरीबों के लिए लड़ा. लेकिन ये लोग कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं. जो चीज इन्होंने किया उसका वे श्रेय लें लेकिन जो नहीं किया उसका भी वे क्रेडिट लेना चाहते हैं.”

मणिपुर पर घेरते हुए खड़गे ने कहा, “मैं पीएम मोदी से विनती करता हूं. कम से कम एक बैठक कम करके मणिपुर जाकर एक बैठक लीजिए. छह महीने हो गए वहां हिंसा हो रही है. महिलाओं को निर्वस्त्र करके फिरा रहे हैं. गोलियां चल रही हैं. ये मोदी जी की चुप बैठने की वजह से हो रही है. इतनी सुरक्षा के बाद भी आप डर रहे हैं.”

खड़गे ने कहा कि दक्षिण में उनकी (भाजपा) दुकान बंद हो गई है. कर्नाटक, केरल, आंध्र, तमिलनाडु में उनका कुछ नहीं है. दक्षिण के दरवाजे पर अलीगढ़ का बड़ा वाला ताला लग गया है.

‘सिर्फ गालियां देते हैं मोदी…’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी साहब यहां पर आए और छत्तीसगढ़ के जल,जंगल और जमीन के बारे में कुछ नहीं बोले. सिर्फ छत्तीसगढ़ की सरकार को गालियां दी. उन्होंने पीएम मोदी के गोबर पर घोटाला करने के आरोप पर कहा कि अगर गोबर बेचकर पैसा खाते तो यहां इतना विकास नहीं होता. कांग्रेस लोगों की मदद करती है. लोगों को सशक्त बनाने के लिए गोबर खरीदती है. लेकिन मोदी सरकार को यह सहन नहीं हो रहा है. वो कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए कुछ न कुछ बोलकर धब्बा लगा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों की आमदनी 38 फीसदी बढ़ी. इसलिए जो चीज भाजपा की पिछली सरकार नहीं की वो काम कांग्रेस के सीएम और सरकार करती है तब मोदी साहब को यहां आकर प्रशंसा करना चाहिए. वो छोड़कर वो गालियां देते हैं.

खड़गे ने कहा,  “यहां तक उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी पार्टी में आउटसोर्सिंग करती है. आउटसोर्सिंग उन्होंने किया अडानी और बड़े-बड़े लोगों को दिया उनकी सरकार को ये लोग चला रहे हैं. हमारे पास तो लाखों कार्यकर्ता हैं. सैकड़ों नेता हैं. हम चलाते हैं कांग्रेस को. हम तुम्हारे जैसे आउटसोर्सिंग नहीं हैं.”

जातिगत जनगणना पर मोदी को दिया जवाब

वहीं जातिगत जनगणना को लेकर भी खड़गे ने कांग्रेस का पक्ष रखा. उन्होंने कहा, “ओबीसी के लिए जातिगत जनगणना की मांग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इसमें गरीब, पिछड़े, अति पिछड़े, अनुसूचित जाति, जनजाति के लोग बहुत हैं. जनगणना होगी तो पता चलेगा कि कौन किस स्थिति में है. ये सब निकल कर बाहर आएगा तो पता चलेगा किसकी कैसी मदद करनी है.”

उन्होंने आगे कहा, “गरीबों और पिछड़ों की मदद के लिए हमने ये मांग की. लेकिन मोदी साहब कहते हैं कि कांग्रेस के लोग फूट डालने के लिए ये कर रहे हैं. मोदी साहब को जानना चाहिए कि लोग होशियार हो चुके हैं. अब ये खेल नहीं चलने वाला है. देश की एकता के लिए हम लोग हैं.” बता दें कि मंगलवार को जगदलपुर में आयोजित रैली में पीएम मोदी ने जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया था.

इसे भी पढ़ें- खड़गे का मोदी सरकार पर वार, कहा- महिला आरक्षण बिल है जुमला, 2034 में न वो रहेंगे न हम…

    follow google newsfollow whatsapp