छत्तीसगढ़ चुनाव: जानें कब आएगी BJP के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट; किन नेताओं को मिल सकता है टिकट?  

सुमी राजाप्पन

• 02:56 PM • 01 Sep 2023

Chhattisgarh BJP Candidates List-  छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा ने विधानसभा चुनावों के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है इसके बाद…

ChhattisgarhTak
follow google news

Chhattisgarh BJP Candidates List-  छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा ने विधानसभा चुनावों के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है इसके बाद सूबे की राजनीति में हलचल और बढ़ गई है. वहीं अब दूसरी सूची को लेकर भी अटकलें लगाई जाने लगी हैं. इस बीच सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अमित शाह के हालिया दौरे के दौरान दूसरी लिस्ट के उम्मीदवारों पर गहन चर्चा की जाएगी. इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी शामिल होंगे.

खबर है कि यह बैठक रायपुर के भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ली जाएगी. माना जा रहा है कि दूसरी सूची को लेकर इस बैठक में आखिरी हाई लेवल की चर्चा की जाएगी. इसके बाद अमित शाह दिल्ली लौटकर सीईसी बैठक में हिस्सा लेंगे और उसके बाद 2 या 3 सितंबर को लिस्ट जारी हो सकती है.

28 से 30 उम्मीदवारों की हो सकती है घोषणा

दूसरी सूची में 28 से 30 उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है. छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने दो दिन पहले रायपुर में अहम बैठक ली थी. इसमे लगभग कई नामों पर मुहर लग चुकी है. बताया जा रहा है कि ऐसे कुल 55 नाम हैं जिन पर गहन चर्चा हुई जिसमें से 21 की घोषणा पहली सूची में की जा चुकी है. जबकि बचे हुए नामों की घोषणा सितंबर की शुरुआत में कर दी जाएगी.

सूची में इन नेताओं के नाम…

सूत्रों के मुताबिक, आने वाली सूची के 28 नामों में कुछ नाम ऐसे हैं जिनका टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है. माना जा रहा है कि जिन-जिन हाई प्रोफाइल लोगों की पार्टी में एंट्री हुई है उनको टिकट जरूर मिलेगा. इन नामों में आईएएस नीलकंठ टेकाम भी हैं. वे कुछ दिन पहले ही पार्टी में शामिल हुए थे. माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें केशकाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा सकती है. वहीं सतनामी धर्म गुरु बालदास के बड़े पुत्र खुशवंत साहेब का नाम भी इसमें शामिल है. खुशवंत साहेब ने आरंग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. सतनामी समाज में एक बड़ा नाम होने के नाते खुशवंत साहेब का चुनाव लड़ना लगभग तय है.

रायपुर से इन नेताओं को मिल सकता है टिकट

रायपुर संभाग की उत्तर विधानसभा सीट की अगर बात करें तो यहां पार्टी इस बार किसी सिंधी समाज को टिकट देने का मन बना रही है. पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी का नाम सूची में ऊपर है. और भाजपा की छत्तीसगढ़ इकाई के मीडिया प्रभारी अमित कटारिया भी इसमें शामिल हैं. रायपुर दक्षिण की बात करें तो बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ किसी ने अपनी दावेदारी पेश नहीं की है. बृजमोहन अग्रवाल भाजपा के दूसरे नंबर के सबसे बड़े नेता हैं और दक्षिण में पार्टी के पास कोई और विकल्प नजर नहीं आ रहा है. रायपुर पश्चिम की बात करें तो आशु चंद्रवंशी का नाम काफी आगे चल रहा है और वहीं पूर्व विधायक और कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत भी अपनी दावेदारी पश्चिम विधान सभा सीट से कर रहे हैं.

अजय चंद्राकर को लेकर संदेह…

धमतरी जिला की कुरुद विधानसभा सीट जहां पर अजय चंद्राकर की काफी अच्छी पकड़ है और जो पार्टी के धाकड़ नेता भी माने जाते हैं, उन्हें इस बार यहां से टिकट मिलने पर संदेह जताया जा रहा है. दरअसल, तीन बार कैबिनेट मंत्री रहे अजय चंद्राकर को इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में उतारा जा सकता है.

बिलासपुर, खरसिया से कौन?

बिलासपुर की बात करें तो भाजपा के कद्दावर नेता अमर अग्रवाल का नाम सबसे ज्यादा आगे है. अमर अग्रवाल डॉ. रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल में मंत्री थे और 20 साल से विधायक रहे हैं. वहीं  कलेक्टर रहे पूर्व आईएएस ओपी चौधरी जो 2018 में खरसिया से चुनाव लड़ चुके हैं उन्हें इस बार रायगढ़ की सीट से उतारा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस कब करेगी उम्मीदवारों की घोषणा? पार्टी के दिग्गज नेताओं ने दिया ये जवाब

    follow google newsfollow whatsapp