Chhattisgarh Elections 2023- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार को जारी कर दी गई है. 30 उम्मीदवारों वाली इस लिस्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पीसीसी प्रमुख दीपक बैज सहित 11 मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के नाम शामिल हैं. वहीं पार्टी ने अपने आठ मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है.
ADVERTISEMENT
पार्टी ने जिन विधायकों का टिकट काटा है उनमें पंडरिया से ममता चंद्राकर, खुज्जी से छन्नी साहू, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा, चित्रकोट से राजमन बेंजाम, अंतागढ़ से अनूप नाग, डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर बघेल, नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे, कांकेर से शिशुपाल सोरी का नाम शामिल है.
इन्हें बनाया उम्मीदवार
इन आठ सीटों पर पार्टी ने जिनको अपना उम्मीदवार बनाया है उसमें पार्टी के कई बड़े नेताओं का नाम शुमार है. नवागढ़ से गुरु दयाल सिंह बंजारे की जगह मंत्री गुरु रुद्र प्रत्याशी बनाया गया है. दंतेवाड़ा से देवती कर्मा के बदले उनके पुत्र छबिंद्र कर्मा को उतारा गया है. पंडरिया से ममता चंद्राकर के स्थान पर नीलकंठ चंद्रवंशी, डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर सिंह बघेल की जगह हर्षिता स्वामी बघेल, खुज्जी में छन्नी साहू की जगह भोला राम साहू को टिकट दिया गया है. जबकि अंतागढ़ से अनूप नाग के बदले रूप सिंह पोटाई को मौका दिया गया है. साथ ही चित्रकोट से विधायक राजमन बेंजाम की जगह सांसद दीपक बैज चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे.
30 उम्मीदवारों का ऐलान, 60 सीटों के लिए कब होगी घोषणा?
कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों वाली अपनी पहली लिस्ट में अनुसूचित जाति वर्ग के 3 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 14 उम्मीदवार को जगह दी है. जबकि 4 महिलाओं को भी प्रत्याशी बनाया है. एक अल्पसंख्यक वर्ग के नेता मोहम्मद अकबर को भी चुनावी मैदान में उतारा है. अब 60 विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के नाम बाकी हैं. बता दें कि भाजपा अब तक 85 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. कांग्रेस की यह सूची पहले चरण के चुनाव को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. क्योंकि जिन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है उसमें ज्यादातर सीटों में पहले चरण में चुनाव होने है. बता दें कि छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी. लिहाजा अब इसमें एक सीट पहले चरण की सीट बची है. जबकि दूसरे चरण के लिए 59 सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान बाकी है.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने किया 30 प्रत्याशियों का ऐलान, CM बघेल पाटन से लड़ेंगे चुनाव, यहां देखें लिस्ट
ADVERTISEMENT