Chhattisgarh Assembly Elections- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को दुर्ग जिले की अपनी पारंपरिक सीट पाटन (Patan Seat) से नामांकन दाखिल किया और विश्वास जताया कि कांग्रेस राज्य में सत्ता बरकरार रखेगी. लेकिन इस बीच यहां की राजनीति में दिलचस्प मोड़ आ गया. अब यहां से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (Amit Jogi) ने नामांकान दाखिल कर दिया है. वहीं भाजपा से दुर्ग सांसद विजय बघेल (Vijay Baghel) भी अपनी पार्टी की ओर से यहां उम्मीदवार हैं. शुरुआत में माना जा रहा था कि पाटन में भूपेश बघेल बनाम विजय बघेल के बीच सियासी जंग होगी लेकिन अमित जोगी ने यहां से पर्चा दाखिल कर सबको चौंका दिया है. उन्होंने कहा है कि पाटन में परिवर्तन तय है.
ADVERTISEMENT
जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने एक्स पर पोस्ट किया, “मैंने पाटन से आज अपना नामांकन भरा है. ये चुनाव ‘भूपेश’ नही ‘भ्रष्टाचार’ के विरुद्ध है. यह एक ताकतवर दाऊ ‘परिवार’ बनाम पाटन के गरीब, अनुसूचित जाति-जनजाति, अतिपिछड़ा वर्गों के ‘अधिकार’ का चुनाव है.”
उन्होंने आगे लिखा, “मैं तो केवल चेहरा हूं, प्रत्याशी तो पाटनवासी हैं, प्रत्याशी तो पीएससी घोटाला पीड़ित हैं, आवास पीड़ित हैं, वादाखिलाफी पीड़ित हैं, नियमितीकरण पीड़ित हैं, शराबबंदी पीड़ित हैं. मैं तो भ्रष्टाचार के विरुद्ध, इन सभी पीड़ितों का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं.”
‘चुनाव तो अब होगा…’
जोगी ने कहा कि उन्होंने पाटनवासियों के कहने पर यहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया.उन्होंने कहा, “मेरे पास ‘सेफ’ सीट से जीतने के तीन विधानसभाओं के विकल्प थे, मैं दो सीटों से भी लड़ सकता था लेकिन मैंने अकेले पाटन से ही लड़ने का निर्णय पाटनवासियों के कहने पर लिया है. मैंने पिछले एक महीने में पाटन विधानसभा क्षेत्र में तीन बडी सभाएं की हैं.”
उन्होंने दावा किया, “मेरे आने के बाद, पाटन में पहली बार चुनाव होगा, अभी तक तो एक ही परिवार के चाचा-भतीजा की सेटिंग होती आयी है, चुनाव तो अब होगा.”
बता दें कि भाजपा उम्मीदवार विजय बघेल रिश्ते में सीएम भूपेश बघेल के भतीजे लगते हैं.
उन्होंने कहा, “’पाटन में परिवर्तन’ तय है. पाटनवासियों की जीत होगी.”
जोगी की पत्नी और मां भी चुनावी मैदान में
अमित जोगी की मां रेणु जोगी अपने पारंपरिक सीट कोंटा से चुनावी मैदान में होंगी. वहीं अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी दूसरी बार अकलतरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. वहीं अमित जोगी के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बरकरार था. ऐसे में उन्होंने सबको चौंकाते हुए पाटन से नामांकन दाखिल किया.
भूपेश बघेल ने भरा नामांकन
सीएम भूपेश बघेल ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. 62 वर्षीय सीएम ने दुर्ग कलेक्टरेट में नामांकन पत्र दाखिल करने की तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कीं. नामांकन दाखिल करते समय छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत और राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू उनके साथ नजर आए.
सीएम ने एक्स पर कहा, “नाम-भूपेश बघेल। विधानसभा क्षेत्र- पाटन। छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से, आज मैंने पाटन विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है.”
नामांकन दाखिल करने जाने से पहले, बघेल ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनकी पत्नी भिलाई स्थित अपने आवास पर उनके माथे पर ‘तिलक’ लगाती नजर आ रही हैं.
सीएम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ” हर बार वह दिन याद आता है जब पहली बार नामांकन दाखिल करने गया था. आज पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने भिलाई निवास से निकला हूं. मेरी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी ने हर बार की तरह तिलक किया. आप सबका प्यार मेरा संबल है. छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए, आप सबकी सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने का वादा आपसे करता हूं.”
पाटन में होगा दिलचस्प मुकाबला
ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र पाटन राज्य की राजधानी रायपुर के साथ सीमा साझा करता है. बघेल इस सीट से पांच बार 1993, 1998, 2003, 2013 और 2018 में चुने गए हैं. 2008 में, वह भाजपा के विजय बघेल से विधानसभा चुनाव हार गए. राज्य में विपक्षी भाजपा ने इस विधानसभा सीट पर विजय बघेल को मैदान में उतारा है, जो वर्तमान में दुर्ग से लोकसभा सदस्य हैं. सीएम और बीजेपी उम्मीदवार कुर्मी जाति से हैं – जो राज्य का एक प्रभावशाली ओबीसी समुदाय है, जिसकी निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी आबादी है. ऐसे में अब अमित जोगी की एंट्री ने इस मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है.
इसे भी पढ़ें- अमित जोगी ने दिया कांग्रेस को एक और झटका, गोरेलाल बर्मन ने थामा JCCJ का दामन
ADVERTISEMENT