BJPs 2nd Candidate list for Chhattisgarh Elections 2023– छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के तारीखों के ऐलान के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को 64 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को राजनांदगांव से टिकट दिया है जबकि लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को भरतपुर-सोनहत से उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. इस तरह भाजपा अब तक 85 सीटों पर अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. सिर्फ पांच सीटों पर उम्मीदवार के नाम बाकी हैं.
ADVERTISEMENT
भाजपा ने इस इस सूची में अपने तीन सांसदों को जगह दी है. जबकि दस अनुसूचित जनजाति (एसटी) और नौ अनुसूचित जाति (एससी) के नेताओं को अपना उम्मीदवार बनाया है.
साजा सीट पर बड़ा दांव
भाजपा ने साजा सीट से ईश्वर साहू को टिकट दिया है. बता दें कि ईश्वर साहू बिरनपुर हिंसा के पीड़ित हैं. हिंसा में उनके बेटे की मौत हो गई थी. जबकि गुरु खुशवंत सिंह को भाजपा आरंग से चुनाव मैदान में उतार रही है. फिल्म अभिनेता अनुज शर्मा को धरसीवा से, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को जांजगीर-चांपा से, ओपी चौधरी को रायगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
भरतपुर-सोनहत (अजजा)- रेणुका सिंह, मनेंद्रगढ़- श्याम बिहारी जायसवाल, बैकुंठपुर- भैयालाल राजवाड़े, सामरी (अजजा)- उधेश्वरी पैकरा, सीतापुर (अजजा)- राम कुमार टोप्पो, जशपुर (अजजा)- रायमुनि भगत, कुनकुरी (अजजा)- विष्णु देव साय, पत्थलगांव (अजजा)- गोमती साय, सांसद, लैलूंगा (अजजा)- सुनीति सत्यानंद राठिया, रायगढ़- ओ.पी. चौधरी, (पूर्व आईएएस), सारंगढ़ (अजा)- शिवकुमारी चौहान, रामपुर (अजजा)- ननकीराम कंवर, कटघोरा- प्रेमचन्द्र पटेल, पाली – तानाखार (अजजा)- रामदयाल उइके, कोटा- प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, लोरमी- अरूण साव, सांसद, मुंगेली (अजा)- पुन्नूलाल मोहले, तखतपुर- धर्मजीत सिंह, बिल्हा- धरमलाल कौशिक, बिलासपुर- अमर अग्रवाल, मस्तूरी (अजा)- कृष्णमूर्ति बांधी, अकलतरा- सौरभ सिंह, जांजगीर-चाम्पा- नारायण प्रसाद चंदेल, सक्ती- खिलावन साहू, चंद्रपुर- बहू रानी संयोगिता सिंह जूदेव, जैजैपुर- कृष्णकान्त चन्द्र, पामगढ़ (अजा)- संतोष लहरे बसना- संपत अग्रवाल, महासमुंद- योगेश्वर राजू सिन्हा, बिलाईगढ़ (अजा)- डॉ. दिनेशलाल जागड़े, बलोदा बाज़ार- टंकराम वर्मा, भाटापारा- शिवरतन शर्मा, धरसीवा- अनुज शर्मा, रायपुर ग्रामीण- मोतीलाल साहू, रायपुर नगर पश्चिम- पुरंदर मिश्र, रायपुर नगर दक्षिण- बृजमोहन अग्रवाल, आरंग (अजा)- गुरु खुशवंत सिंह, ब्रिंदानवागढ़ (अजजा)- गोवर्धन राम मांझी, कुरुद- अजय चन्द्राकर, धमतरी- रंजना दीपेंद्र साहू, संजारी बालोद- राकेश यादव, गुंडरदेही- वीरेन्द्र कुमार साहू, दुर्ग ग्रामीण- ललित चन्द्राकर, दुर्ग शहर- गजेन्द्र यादव, भिलाई नगर- प्रेमप्रकाश पांडे, वैशाली नगर- रिकेश सेन, अहिवारा (अजा)- डोमन लाल कोरसेवाड़ा, साजा- ईश्वर साहू, नवागढ़ (अजा)- दयालदास बघेल, कवर्धा- विजय शर्मा, डोंगरगढ़ (अजा)- विनोद खांडेकर, राजनंदगांव- डॉ. रमन सिंह, डोंगरगांव- भरत लाल वर्मा, अंतागढ़ (अजजा)- विक्रम उसेंडी, भानुप्रतापपुर (अजजा)- गौतम उइके, केशकाल (अजजा)- नीलकंठ टेकाम, (पूर्व आईएएस), कोंडागांव (अजजा)- लता उसेंडी, नारायणपुर (अजजा)- केदार कश्यप, जगदलपुर- किरण सिंह देव, चित्रकोट (अजजा)- विनायक गोयल, दंतेवाड़ा (अजजा)- चेतराम अरामी, बीजापुर (अजजा)- महेश गागड़ा, कोंटा (अजजा)- सोयम मुका.
कब होंगे चुनाव?
चुनाव आयोग (Election Commission) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे. 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे. तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. प्रदेश में पहले चरण में 20 सीटों के लिए 13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. वहीं 20 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है. नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी जबकि 23 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. वहीं 7 नवंबर को पहले चरण के मतदान होंगे. दूसरे चरण की बात करें तो इसके लिए 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. 30 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है. 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 नवंबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं. इस चरण में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को मतगणना होगी.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा ने किया 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, यहां देखें लिस्ट
ADVERTISEMENT