छत्तीसगढ़ चुनाव: सिंहदेव से बोले सांसद विजय बघेल- ‘मर्द बनिए… कहां भूपेश के चक्कर में लगे हैं?’

MP Vijay Baghel to TS Singh Deo- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election 2023) नजदीक आते ही सियासी बयानबाजियां और तेज हो गई हैं. अब…

ChhattisgarhTak
follow google news

MP Vijay Baghel to TS Singh Deo- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election 2023) नजदीक आते ही सियासी बयानबाजियां और तेज हो गई हैं. अब पाटन (Patan) विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दुर्ग सांसद विजय बघेल (Vijay Baghel) ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) पर तंज कसकर एक और सियासी विवाद को जन्म दे दिया है. उन्होंने सिंहदेव को सीएम बघेल को हराने में सहयोग देने तक की सलाह दे डाली है. बघेल ने सिंहदेव को इस्तीफा देने की नसीहत देते हुए कहा, “मर्द बनिए आप. आप राजपरिवार से हैं. कहां भूपेश के चक्कर में लगे हैं.”

बेमेतरा दौरे पर आए बघेल ने कहा, “हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य कर्मचारी-अधिकारी टीएस सिंहदेव से मिलने गए थे. इस पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि मेरा कोई अधिकार नहीं है मैं क्या करूं. मुख्यमंत्री कुछ नहीं चाहते.”

सिंहदेवे से इस्तीफे की मांग करते हुए बघेल ने कहा, “…तो भइया इस्तीफा दो न. एक पद से दिए हो दूसरे से भी दो. क्यों झेल रहे हो ऐसे मुख्यमंत्री को.”

सीएम बघेल को हराने में सहयोग करने की अपील!

भाजपा नेता ने सिंहदेव से सीएम बघेल को हराने में मदद करने की बात तक कह डाली. उन्होंने कहा, “उनको हराने में हमें पाटन में सहयोग कीजिए.” बता दें कि इसी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक हैं.

हालांकि विजय बघेल ने आगे कहा कि उनको सहयोग की आवश्यकता भी नहीं है क्योंकि पाटन की जनता पूरी ताकत से हराने के लिए लगी है.

‘मर्द बनिए…राजा साहब’

सरगुजा राजपरिवार से आने वाले सिंहदेव से बघेल ने कहा, “मर्द बनिए, आप. आप राजपरिवार से हैं. कहां भूपेश के चक्कर में लगे हैं. कड़े कदम उठाइए राजा साहब, आपके पास सब कुछ है. ताकत है, हिम्मत है, पैसा है, संपत्ति है, सब है. हम तो फोकटछाप लड़ रहे हैं. हमारे पास तो कुछ नहीं है. जनता का आशीर्वाद है, प्रेम है, स्नेह है.”

वीडियो: क्या बोले विजय बघेल?

Loading the player...

भाजपा का पाटन पर फोकस

इस साल के अंत तक छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने की संभावना है. इससे पहले भाजपा बेहद सक्रिय हो गई है. एक तरफ जहां उसने अपने 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. वहीं रिश्ते में सीएम बघेल के भतीजे लगने वाले विजय बघेल को पाटन सीट से चुनावी मैदान पर उतारा है. विजय बघेल इससे पहले भी भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें एक बार उनको हराने में उन्हें सफलता भी मिली थी.

(बेमेतरा से सूरज सिन्हा की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें- CM भूपेश से हमारा खून का रिश्ता पर वे हमारे परिवार के हैं ऐसा लगता ही नहीं: विजय बघेल

    follow google newsfollow whatsapp