छत्तीसगढ़ चुनाव: आज जगदलपुर में केजरीवाल-मान की सभा, AAP की दसवीं गारंटी का करेंगे ऐलान

Arvind Kejriwal in Jagdalpur- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) कमर कस चुकी है. अब एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय…

ChhattisgarhTak
follow google news

Arvind Kejriwal in Jagdalpur- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) कमर कस चुकी है. अब एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनावी प्रदेश में जनता को संबोधित करने वाले हैं. शनिवार को जगदलपुर के लालबाग मैदान में दोपहर 01:30 बजे केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जनसभा में शामिल होंगे. इस दौरान वे प्रदेश की जनता के लिए 10वीं गारंटी कार्ड भी जारी करेंगे. यह पांच महीनों में दोनों नेताओं की तीसरी यात्रा है. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

आप की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने शुक्रवार को बताया कि केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होंगे और दोनों दोपहर 12 बजे रायपुर हवाई अड्डे के सामने जैनम मानस भवन में पार्टी कार्यकर्ता के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

हुपेंडी ने बताया कि इस मौके पर केजरीवाल छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए ‘‘गारंटी कार्ड’’ भी जारी करेंगे, जिसमें इस बात का जिक्र है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वह लोगों के लिए क्या-क्या काम करेगी. बता दें कि केजरीवाल छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए नौ गारंटी का ऐलान पहले ही कर चुके हैं. जबकि आज किसान और आदिवासियों के लिए दसवीं गारंटी की घोषणा करेंगे.

क्या-क्या गारंटी दे चुके हैं केजरीवाल

19 अगस्त को रायपुर में केजरीवाल ने गारंटी कार्ड जारी करते हुए कहा था कि यह झूठा संकल्प पत्र नहीं है. केजरीवाल मर जाएगा, कट जाएगा लेकिन सत्ता में आने पर इस गारंटी कार्ड में किए गए वादे को पूरा करेगा. केजरीवाल की गारंटी अलग है, बाकी पार्टियों की गारंटी अलग है. उन्होंने कहा, “आज मैं 10 गारंटी देकर जा रहा हूं.”

आप की गारंटी कार्ड में क्या है? जानें सीएम केजरीवाल ने क्या कहा था…

-24 घंटे बिजली और सभी के लिए 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली. नवंबर तक का बकाया बिल माफ.

-दिल्ली की तर्ज पर निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा. निजी स्कूलों की स्कूल फीस की जांच की जाएगी. सभी सरकारी स्कूलों का विकास करेंगे.

-दिल्ली की तर्ज पर निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा

– रोजगार की गारंटी. हर बेरोजगार के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे. जब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक 3000/- रूपये बेरोजगारी भत्ता देंगे.

-18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1000/- रूपये की आर्थिक सहायता.

-दिल्ली की तर्ज पर बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना.

–ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी/सशस्त्र बल के शहीदों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा.

-संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जायेगा

-आखिरी गारंटी आदिवासी और किसानों के लिए है लेकिन इसके लिए दोबारा आउंगा और सभा करके किसानों और आदिवासियों की पर बात करेंगे.

तैयारियां जोरों पर

कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. हुपेंडी ने बताया कि आप के शीर्ष नेतृत्व के दौरे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बातचीत से विधानसभा चुनाव की तैयारी में मजबूत मिलेगी. आप ने 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाई थी और 90 में से 85 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली थी. इस बार पार्टी ने 90 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है.

10 उम्मीदवारों का हो चुका है ऐलान

आम आदमी पार्टी ने 8 सितंबर को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें 10 लोगों के नाम हैं. पार्टी ने जहां भानुप्रतापपुर से कोमल हुपेंडी को टिकट दिया है. वहीं तेजराम विद्रोही को राजिम सीट से मैदान में उतारा गया है और आनंद प्रकाश मिरी, जो पार्टी की चुनाव घोषणापत्र समिति के प्रमुख हैं, उनको भी अकलतरा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. जिन अन्य उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है वे हैं बालू राम भवानी (दंतेवाड़ा-एसटी), नरेंद्र कुमार नाग (नारायणपुर-एसटी), विशाल केलकर (कोरबा), राजा राम लकड़ा (पत्थलगांव-एसटी), खड़गराज सिंह (कवर्धा), सुरेंद्र गुप्ता (भटगांव) और लेओस मिंज (कुनकुरी-एसटी).

इसे भी पढ़ें- आप गारंटी कार्ड: केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ की जनता को दी ये 10 ‘गारंटी’, जानें क्या बोले दिल्ली CM

    follow google newsfollow whatsapp