बघेल VS सरमा: सीएम हिमंत ने कहा- भूपेश जा रहे हैं जेल; सिंहदेव हैं खुश; बघेल ने पूछा- क्लीन चिट मिल गई?

CM Bhupesh Baghel Vs CM Himanta Biswa Sarma- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Elections 2023)  के लिए दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस और भारतीय…

ChhattisgarhTak
follow google news

CM Bhupesh Baghel Vs CM Himanta Biswa Sarma- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Elections 2023)  के लिए दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है. प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अपने समकक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने बुधवार को कहा कि भूपेश बघेल को पता है कि वह जेल जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि जो कुछ भी हो रहा है उससे टीएस सिंहदेव इस समय सबसे ज्यादा खुश हैं. वहीं सीएम बघेल ने भी उन पर पलटवार करते हुए पूछा कि क्या सारदा चिटफंड घोटाले में हिमंत बिस्वा सरमा को क्लीन चिट मिल गई?

रायपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम हिमंत ने कहा, ”भूपेश बघेल को पता है कि वह जेल जा रहे हैं, वह अपने साथ 10 अन्य लोगों को भी ले जाना चाहते हैं. अभी उनके पास ईडी भी नहीं आई है. चुनाव के बाद आएगी.”

 

‘इस समय सबसे ज्यादा खुश हैं सिंहदेव’

उन्होंने आगे कहा कि यह ईडी की दरियादिली है कि उसने बघेल को चुनाव लड़ने के लिए समय दिया है. जो कुछ भी हो रहा है, उससे टीएस सिंहदेव इस समय सबसे ज्यादा खुश हैं.

 

बघेल ने पूछा- हिमंत बिस्वा सरमा को क्लीन चिट मिल गई?

सीएम हिमंत के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “क्या सारदा चिटफंड घोटाले में हिमंत बिस्वा सरमा को क्लीन चिट मिल गई? उन्हें उन्हें धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने कार्रवाई नहीं की और वह सीएम बन सके. अगर उनमें साहस है, तो उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए.”

उन्होंने कहा, “हमने कभी उन्हें कार्रवाई करने से नहीं रोका…हमने उनसे कहा कि जांच करें, लेकिन सही तरीके से जांच करें…”

 

‘नक्सलियों के सहयोग से चुनाव लड़ रही है कांग्रेस’

इससे एक दिन पहले मंगलवार को भी सीएम सरमा ने कांग्रेस और सीएम बघेल पर निशाना साधा था. गरियाबंद जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा था, “कांग्रेस नक्सलियों के सहयोग से चुनाव लड़ रही है. भूपेश बघेल सीआरपीएफ पर सवाल उठाते हैं. जो फोर्स नक्सलियों से लोहा लेते-लेते अपने प्राण न्यौछावर कर देते हैं, शहीद हो जाते हैं उन पर टिप्पणी करते हैं. सरमा ने सीएम बघेल को महादेव ऐप मामले में घेरते हुए कहा कि आपका हिसाब स्वयं महादेव लेंगे. बता दें कि महादेव सट्टेबाजी ऐप को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस और सीएम बघेल पर हमलावर है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने महादेव एप के नाम पर पैसा लूटने का काम किया.

इसे भी पढ़ें- असम सीएम का भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप, कहा- नक्सलियों के सहयोग से चुनाव लड़ रही है कांग्रेस

    follow google newsfollow whatsapp