Chhattisgarh BJP Star Campaigners- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों (Chhattisgarh Elections 2023) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. चुनाव आयोग (EC) को दी गई जानकारी के मुताबिक, इसमें 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय नेताओं के अलावा छत्तीसगढ़ के नेताओं के भी नाम शामिल किए गए हैं.
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ के नेताओं की बात करें तो इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम रमन सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, पवन साय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, लोकसभा सांसद संतोष पांडे, गुहाराम अजगले, गुरु बाल दास साहब, बृजमोहन अग्रवाल, रामसेवक पैकरा, लता उसेंडी और चंदूलाल साहू जैसे नेताओं के नाम भी शामिल है. यह सभी नाम पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए हैं.
यहां देखें लिस्ट-
अबतक कितने प्रत्याशियों का हुआ ऐलान?
90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए भाजपा अबतक तीन लिस्ट जारी कर चुकी है. इन तीनों लिस्ट को मिलाकर कुल 86 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी और जल्द ही पार्टी बाकी उम्मीदवारों के नाम जारी करेगी.
इसे भी पढ़ें- एक बार फिर भाजपा की सरकार बना दो पूरे छत्तीसगढ़ को हम नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे: अमित शाह
ADVERTISEMENT